ETV Bharat / state

अयोध्या पावन पथ प्रोजेक्ट से राम नगरी को मिलेगा अद्भुत स्वरूप: मंत्री नीलकंठ तिवारी - अयोध्या के प्रमुख मंदिरों का सौंदर्यीकरण

प्रदेश के पर्यटन मंत्री व अयोध्या प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिले में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों, कुंड और दर्शनीय स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या के समुचित विकास के लिए अयोध्या पावन पथ प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है.

जानकारी देते पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी.
जानकारी देते पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 9:21 PM IST

अयोध्या: जिले के प्रसिद्ध मंदिरों, कुंडों और दर्शनीय स्थलों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें नया स्वरूप दिया जा रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण की तैयारियों जोरों पर की जा रही हैं. वहीं राम मंदिर निर्माण से पहले अयोध्या को अद्भुत स्वरूप देने की योजना प्रदेश सरकार बना रही है. प्रदेश के पर्यटन मंत्री व अयोध्या प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि राम नगर को अद्भुत स्वरूप देने के लिए वर्ल्ड ग्लोबल आर्किटेक्ट का चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या के समुचित विकास पर प्रदेश सरकार काम कर रही है.

जानकारी देते पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी.


प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां पर जितने भी तीर्थ स्थल हैं, उन सबको जोड़कर अयोध्या पावन पथ प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. साथ ही सभी प्रमुख मंदिरों को और सुंदर बनाने और वहां तक श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचाने के लिए योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. बहुत जल्द सुंदर अयोध्या की तस्वीर पूरा विश्व देखेगा.

अयोध्या में पहले से ही केंद्र और प्रदेश सरकार की कई संयुक्त परिजनाओं पर काम चल रहा है. सरयू नदी तट के किनारे घाट के सौंदर्यीकरण से लेकर राम की पैड़ी के पुनर्निर्माण योजना पर काम लगभग पूरा हो चुका है. साथ ही कई अन्य योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है.

अयोध्या: जिले के प्रसिद्ध मंदिरों, कुंडों और दर्शनीय स्थलों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें नया स्वरूप दिया जा रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण की तैयारियों जोरों पर की जा रही हैं. वहीं राम मंदिर निर्माण से पहले अयोध्या को अद्भुत स्वरूप देने की योजना प्रदेश सरकार बना रही है. प्रदेश के पर्यटन मंत्री व अयोध्या प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि राम नगर को अद्भुत स्वरूप देने के लिए वर्ल्ड ग्लोबल आर्किटेक्ट का चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या के समुचित विकास पर प्रदेश सरकार काम कर रही है.

जानकारी देते पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी.


प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां पर जितने भी तीर्थ स्थल हैं, उन सबको जोड़कर अयोध्या पावन पथ प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. साथ ही सभी प्रमुख मंदिरों को और सुंदर बनाने और वहां तक श्रद्धालुओं को आसानी से पहुंचाने के लिए योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. बहुत जल्द सुंदर अयोध्या की तस्वीर पूरा विश्व देखेगा.

अयोध्या में पहले से ही केंद्र और प्रदेश सरकार की कई संयुक्त परिजनाओं पर काम चल रहा है. सरयू नदी तट के किनारे घाट के सौंदर्यीकरण से लेकर राम की पैड़ी के पुनर्निर्माण योजना पर काम लगभग पूरा हो चुका है. साथ ही कई अन्य योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.