ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्टः अगले 48 घंटे भारी - अयोध्या मौसम विभाग अलर्ट

धार्मिक नगरी अयोध्या में आज यानी सोमवार के दिन अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 29 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. आने वाले 48 घंटे मेंं बूंदाबादी के साथ तेज आंधी आने की संभावना जताई गयी है.

मौसम का बदला मिजाज
मौसम का बदला मिजाज
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 12:50 PM IST

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में सोमवार यानी आज मौसम ने करवट ली है. सुबह में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज की गई. आने वाले 48 घंटे और भी भारी पड़ने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने की भी संभावना है.

ठंड से बढ़ रहा कोरोना का भय

एक तो ठंड का मौसम ऊपर से बारिश का सितम लोगों को और भी डरा रहा है. कोरोना की वजह से लोग पहले से ही भयभीत हैं. ऐसे में मौसम के परिवर्तन ने लोगों की धड़कने और भी तेज कर दी हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात अचानक मौसम में तेजी से परिवर्तन हुआ. जिससे पारा नीचे चला गया. रामनगरी में मौसम का मिजाज बदलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने जिले के कई स्थानों पर तेज हवाएं, आंधी और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार बताए हैं.

मौसम ने ली करवट
मौसम ने ली करवट.

मौसम परिवर्तन से सड़कों पर सन्नाटा

मौसम में हुए एकाएक परिवर्तन से सबसे ज्यादा दिक्कत रोजाना काम पर जाने वालों को हुई है. सुबह से हो रही बूंदाबांदी से रिक्शा-ठेला से लेकर चलने वाले गरीब तबके के लोग परेशान रहे. शहर की बात करें तो सड़कों पर सन्नाटा ही रहा. सड़कें खाली रहने की एक वजह एक कोरोना भी है, जिससे लोग पहले से ही डरे हुए हैं. ऊपर से मौसम परिवर्तन से होने वाले संक्रमण के भय से लोग और भी सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि बेमौसम हुई बारिश लोगों को बीमार कर सकती है.

अगले 48 घंटे और भी भारी

मौसम बदलने से तापमान में आई गिरावट का असर सरयू घाट पर स्नान करने वालों पर भी देखा गया. मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या भी प्रभावित रही. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे लोगों पर और भी भारी पड़ने वाले हैं. करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवायें और आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में सोमवार यानी आज मौसम ने करवट ली है. सुबह में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज की गई. आने वाले 48 घंटे और भी भारी पड़ने वाले हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने की भी संभावना है.

ठंड से बढ़ रहा कोरोना का भय

एक तो ठंड का मौसम ऊपर से बारिश का सितम लोगों को और भी डरा रहा है. कोरोना की वजह से लोग पहले से ही भयभीत हैं. ऐसे में मौसम के परिवर्तन ने लोगों की धड़कने और भी तेज कर दी हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार देर रात अचानक मौसम में तेजी से परिवर्तन हुआ. जिससे पारा नीचे चला गया. रामनगरी में मौसम का मिजाज बदलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने जिले के कई स्थानों पर तेज हवाएं, आंधी और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार बताए हैं.

मौसम ने ली करवट
मौसम ने ली करवट.

मौसम परिवर्तन से सड़कों पर सन्नाटा

मौसम में हुए एकाएक परिवर्तन से सबसे ज्यादा दिक्कत रोजाना काम पर जाने वालों को हुई है. सुबह से हो रही बूंदाबांदी से रिक्शा-ठेला से लेकर चलने वाले गरीब तबके के लोग परेशान रहे. शहर की बात करें तो सड़कों पर सन्नाटा ही रहा. सड़कें खाली रहने की एक वजह एक कोरोना भी है, जिससे लोग पहले से ही डरे हुए हैं. ऊपर से मौसम परिवर्तन से होने वाले संक्रमण के भय से लोग और भी सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि बेमौसम हुई बारिश लोगों को बीमार कर सकती है.

अगले 48 घंटे और भी भारी

मौसम बदलने से तापमान में आई गिरावट का असर सरयू घाट पर स्नान करने वालों पर भी देखा गया. मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या भी प्रभावित रही. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे लोगों पर और भी भारी पड़ने वाले हैं. करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवायें और आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.