अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट और उसके सदस्यों की घोषणा के बाद बुधवार को नई दिल्ली में पहली बैठक बुलाई गई है. इसमे मंदिर निर्माण की तिथि भी निर्धारित की जा सकती है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या से ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा और राजपरिवार के मोहन मिश्रा भी दिल्ली रवाना हो चुके हैं.
वहीं पिछली बार घोषित सदस्यों में से बड़ी छावनी के नृत्य गोपाल दास और विश्व हिन्दू परिषद से चंपत राय भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं.
अयोध्या से तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिन सदस्यों की घोषणा की है, वे बेहतर हैं. साथ ही कहा कि इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है. संप्रदायों से ऊपर उठकर इस बार सदस्यों की घोषणा की गई है, जो कि अच्छी बात है, क्योंकि रामानंद संप्रदाय श्यामानंद संप्रदाय या वैष्णव हो, सभी राम को मानते हैं और राम से जुड़े हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:-डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने कहा कि सम्प्रदायवाद को खत्म कर केंद्र ने बहुत बड़ा सर्किल बनाया है, जिसका पूरा श्रेय केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी को जाता है. मेरी दिली इच्छा है कि मोहन भागवत को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया जाए अथवा के पराशरण से बेहतर अध्यक्ष और कोई हो ही नहीं सकता. हम सब जानते हैं कि भगवान हनुमान से बड़ा राम भक्त दुनिया में नहीं है. इसलिए हनुमान जयंती की शुरुआत से ही श्रीराम मंदिर की नींव रखी जाए.