अयोध्या : धर्मनगरी में राम मंदिर बनकर तैयार है, ऐसे में मंदिर की सुरक्षा को लेकर भी मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. राम मंदिर परिसर में ही नया कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. यह निर्माणाधीन राम मंदिर की उत्तर दिशा में होगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने 12000 स्क्वायर फीट जमीन इसके लिए अलॉट की थी. गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों, जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस कंट्रोल रूम के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. कंट्रोल रूम के जरिए राम मंदिर और अयोध्या के सुरक्षा घेरे को और मजबूत बनाया जा सकेगा.
आईजी ने कहा- पुख्ता होगी मंदिर की सुरक्षा
राम जन्म भूमि परिसर में कंट्रोल रूम के निर्माण के लिए हुए पूजन में शामिल आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि सभी तरह की फोर्स एक स्थायी कंट्रोल रूम बने. कंट्रोल रूम में सूचनाओं का बेहतर ढंग से समन्वय कर तकनीकी के इस्तेमाल से सुरक्षा को पुख्ता किया जाएगा. प्रवीण कुमार ने कहा कि इस दिशा में कंट्रोल रूम का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है.
विषम परिस्थितियों में कंट्रोल रूम से जल्द पहुंचेगी मदद
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम जन्मभूमि के पश्चिमी कोने पर कंट्रोल रूम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 12000 स्क्वायर फीट जमीन पुलिस विभाग को अलॉट की गई थी. कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम राम जन्मभूमि के निकटतम होना चाहिए ताकि किसी भी विषम परिस्थिति का सामना कम समय में किया जा सके. उसके लिए चिह्नित स्थान हर प्रकार से उत्तम है. कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि आज नए कंट्रोल रूम निर्माण के स्थल पर भूमि पूजन हुआ है. एक साल के अंदर यह बनकर तैयार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : दीपोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में दिखेगी पूरी रामकथा, रोशनी से नहाएगा रामपथ