ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही, ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से 5 गायों की मौत - अयोध्या करेंट से बड़ा हादसा

अयोध्या में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से 5 गायों की मौत हो गई. भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने दोषी विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

etv bharat
रुदौली कोतवाली अयोध्या
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 2:11 PM IST

अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में मंगलवार को करंट लगने से 5 गायों की मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है. लोगों ने दोषी विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जिले के रुदौली क्षेत्र में एक साथ 5 गाय ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई. इससे पांचों गायों की मौके पर ही मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ गोवंश की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कई योजनाएं बनाने के साथ ही जगह-जगह पर गौशालाओं का निर्माण भी करा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. गायों की मौत से लोगों में बेहद नाराजगी है.

यह भी पढ़े: प्रयागराज: बलबीर गिरी की याचिका खारिज, कोर्ट ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत वाले कमरे को खोलने का नहीं दिया आदेश

अयोध्या के रुदौली कोतवाली इलाके के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम कोचखला की घटना है. इस गांव में एक ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जमीन पर रखा गया था. इसी ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर 5 मासूम गायों की मौत हो गई.

भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अगर ट्रांसफार्मर जमीन से ऊपर रखा गया होता, तो ऐसी दुर्घटना नहीं होती. वहीं, क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने दोषी बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में मंगलवार को करंट लगने से 5 गायों की मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है. लोगों ने दोषी विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जिले के रुदौली क्षेत्र में एक साथ 5 गाय ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई. इससे पांचों गायों की मौके पर ही मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ गोवंश की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कई योजनाएं बनाने के साथ ही जगह-जगह पर गौशालाओं का निर्माण भी करा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. गायों की मौत से लोगों में बेहद नाराजगी है.

यह भी पढ़े: प्रयागराज: बलबीर गिरी की याचिका खारिज, कोर्ट ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत वाले कमरे को खोलने का नहीं दिया आदेश

अयोध्या के रुदौली कोतवाली इलाके के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम कोचखला की घटना है. इस गांव में एक ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जमीन पर रखा गया था. इसी ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर 5 मासूम गायों की मौत हो गई.

भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अगर ट्रांसफार्मर जमीन से ऊपर रखा गया होता, तो ऐसी दुर्घटना नहीं होती. वहीं, क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने दोषी बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.