ETV Bharat / state

दर्दनाक: एक ही साल में दूसरे भाई की भी ट्रैक्टर से कुचलकर मौत - अयोध्या पुलिस

आयोध्या में बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक युवक पर पलट गई. हादसे में युवक की दर्दनात मौत हो गई. मृतक युवक परिवार में कमाने वाला इकलौत था. मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी.

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 12:10 PM IST

अयोध्या : जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में एक 30 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दबकर दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ ही महीने पहले युवक के छोटे भाई की भी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक बतौली गांव निवासी सोमवार की सुबह 5:00 बजे विनय अवस्थी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव रोड पर जा रहा था, तभी बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर विनय अवस्थी पर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से इसके नीचे दबकर 30 वर्षीय युवक विजय अवस्थी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की खबर परिजनों को मिलते ही हाहाकार मच गया. घर के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत के बाद मृतक की बूढ़ी मां उसकी पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के परिवार में उसकी बूढ़ी मां उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. कहा जा रहा है कि युवक के छोटे भाई की भी पिछले वर्ष दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी. ऐसे में अब दो मासूम बच्चों, मृतक की पत्नी और उसकी बूढ़ी मां के जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है. फिलहाल क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

अयोध्या : जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में एक 30 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दबकर दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ ही महीने पहले युवक के छोटे भाई की भी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक बतौली गांव निवासी सोमवार की सुबह 5:00 बजे विनय अवस्थी रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव रोड पर जा रहा था, तभी बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर विनय अवस्थी पर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से इसके नीचे दबकर 30 वर्षीय युवक विजय अवस्थी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की खबर परिजनों को मिलते ही हाहाकार मच गया. घर के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत के बाद मृतक की बूढ़ी मां उसकी पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के परिवार में उसकी बूढ़ी मां उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं. कहा जा रहा है कि युवक के छोटे भाई की भी पिछले वर्ष दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी. ऐसे में अब दो मासूम बच्चों, मृतक की पत्नी और उसकी बूढ़ी मां के जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है. फिलहाल क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.