अयोध्या: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अपने परिवार के साथ रामलला का दर्शन कर वापस रवाना हो गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये देने का एलान भी किया.
सांसद राजन विचारे ने बताया कि आज रामलला के दर्शन करने के बाद आत्म संतुष्टि हुई है. हिंदुओं का गौरव वापस आ गया है. आज हमें बाला साहेब ठाकरे की बहुत याद आई.
ये भी पढ़ें- राजभवन में आयोजित होने वाला होली मिलन समारोह निरस्त
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नवंबर 2018 में दर्शन करने के लिए आए थे. तब उन्होंने कहा था पहले मंदिर फिर सरकार. उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में आगामी चुनाव के दौरान यदि हमारी सरकार बनती है, तो हम रामलला के दर्शन करने आएंगे. हमारी पूरी उम्मीद है कि उससे पहले मंदिर का फैसला आज आएगा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब मंदिर के रास्ते खुल चुके हैं.