ETV Bharat / state

रामनगरी को मांस-मदिरा मुक्त घोषित करने की मांग पर अड़े परमहंस - राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला

यूपी के अयोध्या में आचार्य पीठ श्री तपस्वी की छावनी के महन्त परमहंस दास को प्रशासन ने मोहबरा बाजार जाने से रोक दिया. इस दौरान प्रशासन ने उन्हें आश्रम के कमरे में ही नजरबन्द कर दिया.

महंत परमहंस
महंत परमहंस
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:26 PM IST

अयोध्याः आचार्य पीठ श्री तपस्वी की छावनी के महन्त परमहंस दास को प्रशासन ने मोहबरा बाजार जाने से रोक दिया. इस दौरान प्रशासन ने उन्हें आश्रम के कमरे में ही नजरबन्द कर दिया. परमहंस ने अपने कक्ष में ही सुबह से अन्न-जल का त्याग कर दिया और आमरण अनशन पर बैठ गए.

आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस.

ये हैं महंत परमहंस की मांगें
परमहंस कि मांग है कि देश के सभी तीर्थों मे अण्डा, मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगे. गोवंशों की रक्षा के लिए गोरक्षा मंत्रालय बनाया जाये. साथ ही कुण्डों और तालाबों की जमीनों पर हुए अवैध निर्माण को अभियान चलाकर हटाया जाये. परमहंस दास ने हाल ही में मोहबरा में जाकर वहां मांस, मदिरा बिक्री मुक्त अयोध्या करने का संकल्प लिया है. वे मोहबरा जाकर भूमिपूजन के लिए जाने वाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भी कर चुका है समर्थन
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भी परमहंस की मांगों का समर्थन कर चुका है. संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला का कहना है कि तपस्वी की छावनी के महंत परमहंस दास की मांग का पूर्ण समर्थन महासंघ करेगा.

अयोध्याः आचार्य पीठ श्री तपस्वी की छावनी के महन्त परमहंस दास को प्रशासन ने मोहबरा बाजार जाने से रोक दिया. इस दौरान प्रशासन ने उन्हें आश्रम के कमरे में ही नजरबन्द कर दिया. परमहंस ने अपने कक्ष में ही सुबह से अन्न-जल का त्याग कर दिया और आमरण अनशन पर बैठ गए.

आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस.

ये हैं महंत परमहंस की मांगें
परमहंस कि मांग है कि देश के सभी तीर्थों मे अण्डा, मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगे. गोवंशों की रक्षा के लिए गोरक्षा मंत्रालय बनाया जाये. साथ ही कुण्डों और तालाबों की जमीनों पर हुए अवैध निर्माण को अभियान चलाकर हटाया जाये. परमहंस दास ने हाल ही में मोहबरा में जाकर वहां मांस, मदिरा बिक्री मुक्त अयोध्या करने का संकल्प लिया है. वे मोहबरा जाकर भूमिपूजन के लिए जाने वाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भी कर चुका है समर्थन
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भी परमहंस की मांगों का समर्थन कर चुका है. संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला का कहना है कि तपस्वी की छावनी के महंत परमहंस दास की मांग का पूर्ण समर्थन महासंघ करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.