अयोध्या: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर बीते 9 दिनों से आमरण अनशन कर रहे महंत परमहंस दास ने प्रधानमंत्री मोदी से एक बड़ी मांग कर डाली है. परमहंस दास ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तो वे प्राण त्याग देंगे, लेकिन अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे. महंत परमहंस दास ने मांग की है कि जिस तरह से इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाने के लिए देश में इमरजेंसी लागू की थी, उसी तरह से देश को बचाने के लिए इमरजेंसी लगाकर प्रधानमंत्री भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें.
जानकारी देते महंत परमहंस दास. 'पीएम मोदी भारत को घोषित कर सकते हैं हिंदू राष्ट्र'पहले अपने आश्रम अयोध्या के तपस्वी छावनी के सामने परिसर में और उसके बाद अब अयोध्या जिला अस्पताल के वार्ड में आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास ने एक बयान जारी किया है. बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 370, ट्रिपल तलाक, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है उनके कार्यकाल में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जा सकता है. महंत परमहंस दास ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ, उस समय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह कहा था कि 2 पंथ को मानने वाले लोग एक स्थान पर नहीं रह सकते. इसलिए पाकिस्तान और बांग्लादेश मुस्लिम राष्ट्र घोषित हुए, लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन पाया. जहां भी अल्पसंख्यकों की आबादी ज्यादा है, वहां पर हिंदुओं को पलायन करना पड़ता है. इसका उदाहरण कश्मीर और पश्चिम बंगाल के कई बड़े शहर हैं. इसलिए जरूरी है कि अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और यह काम पीएम मोदी कर सकते हैं.आवश्यकता पड़े तो देश में लगे इमरजेंसी महंत परमहंस दास ने कहा कि भारत में हिंदू और मुस्लिम एक साथ नहीं रह सकते. इस्लाम में बुत परस्ती गुनाह है, जबकि हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करता है. यही वजह है कि दोनों संप्रदाय के लोगों के बीच आपसी भाईचारे की भावना नहीं बन पाती है. इसका लाभ दुश्मन मुल्क के लोग उठाते हैं और देश में हिंसक घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है जिस प्रकार से अपनी सत्ता बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी थी. उसी प्रकार से एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आवश्यकता पड़ने पर देश में इमरजेंसी लागू कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें.पूरी दुनिया में 50 से अधिक मुस्लिम राष्ट्र महंत परमहंस दास ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे जितना विकास कर लें, लेकिन जब तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं होता है, तब तक देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी भारत से सटे कई देश भारत का ही हिस्सा थे, लेकिन नेतृत्व क्षमता की कमी और आपसी संघर्ष के कारण देश बंट गया. आज भी भारत में रहने वाले तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस देश के संविधान में विश्वास नहीं है. महंत परमहंस दास ने कहा कि अगर ऐसा होता तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण पर मुस्लिम संगठन यह धमकी न देते कि सरकार बदलने पर वह अयोध्या में राम मंदिर को तोड़ देंगे और बाबरी मस्जिद को बना देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है जिन लोगों को देश के संविधान पर विश्वास नहीं है, उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. महंत परमहंस दास ने कहा कि पूरी दुनिया में 50 से अधिक मुस्लिम राष्ट्र हैं. ऐसे में इतनी बड़ी दुनिया में क्या एक हिंदू राष्ट्र नहीं हो सकता है.महंत परमहंस दास को मनाने सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा
दो वर्ष पूर्व राम मंदिर निर्माण को लेकर 9 दिनों तक आमरण अनशन कर पूरे देश में चर्चा का केंद्र बने महंत परमहंस दास को मनाने के लिए पिछली बार योगी सरकार के कई मंत्री और जिले के सांसद विधायक पहुंचे थे, लेकिन इस बार 9 दिन बीत जाने पर भी उनका अनशन समाप्त कराने प्रदेश सरकार से कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा है. ऐसे में महंत परमहंस दास ने भी स्पष्ट कर दिया है कि चाहे उनकी जान चली जाए, लेकिन जब तक केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि उन्हें विश्वास नहीं दिलाएगा, तब तक वे अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे. लगातार अन्न-जल का त्याग करने के कारण महंत परमहंस दास का स्वास्थ्य गिर रहा है और उनका वजन 9 किलो से भी ज्यादा कम हो गया है.