अयोध्या : महंत परमहंस दास ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को जामवंत का अवतार बताया है. उन्होंने कहा कि रामादल में जिस प्रकार जामवंत की भूमिका महत्वपूर्ण थी, उसी प्रकार श्री राय राममंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
चम्पत राय के हिंदुत्ववादी कार्यों के लिए की सराहना
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय आचार्य पीठ श्री तपस्वी जी की छावनी के महन्त श्री परमहंस दास जी के पास राम जन्मभूमि समर्पण निधि के लिए आए हुए थे. इस अवसर पर परमहंस ने हिंदुत्व के विविध पहलुओं की चर्चा कर चंपत राय की उनके दशकों के हिंदुत्ववादी कार्यों के लिए सराहना की.
'राम मंदिर का निर्माण हिंदुत्व की जड़ों को लंबे समय तक सिंचित करेगा'
इस अवसर पर परमहंस दास ने राम मंदिर के लिए 51 हजार व पांच हजार अलग से, यानी कुल 56 हजार की निधि समर्पित की. परमहंस ने कहा कि राममंदिर का निर्माण हिंदुत्व की जड़ों को लंबे समय तक सिंचित करेगा. परमहंस दास ने यह भी कहा कि राम मंदिर, अयोध्या व श्रीराम के लिए वे हमेशा समर्पित हैं. इसके लिए वे तन, मन व धन से हमेशा तैयार हैं.
महंत परमहंस दास ने चंपत राय को जामवंत का अवतार बताया - अयोध्या खबर
महंत परमहंस दास ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को जामवंत का अवतार बताया है. उन्होंने कहा कि रामादल में जिस प्रकार जामवंत की भूमिका महत्वपूर्ण थी, उसी प्रकार श्री राय राममंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
अयोध्या : महंत परमहंस दास ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को जामवंत का अवतार बताया है. उन्होंने कहा कि रामादल में जिस प्रकार जामवंत की भूमिका महत्वपूर्ण थी, उसी प्रकार श्री राय राममंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
चम्पत राय के हिंदुत्ववादी कार्यों के लिए की सराहना
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय आचार्य पीठ श्री तपस्वी जी की छावनी के महन्त श्री परमहंस दास जी के पास राम जन्मभूमि समर्पण निधि के लिए आए हुए थे. इस अवसर पर परमहंस ने हिंदुत्व के विविध पहलुओं की चर्चा कर चंपत राय की उनके दशकों के हिंदुत्ववादी कार्यों के लिए सराहना की.
'राम मंदिर का निर्माण हिंदुत्व की जड़ों को लंबे समय तक सिंचित करेगा'
इस अवसर पर परमहंस दास ने राम मंदिर के लिए 51 हजार व पांच हजार अलग से, यानी कुल 56 हजार की निधि समर्पित की. परमहंस ने कहा कि राममंदिर का निर्माण हिंदुत्व की जड़ों को लंबे समय तक सिंचित करेगा. परमहंस दास ने यह भी कहा कि राम मंदिर, अयोध्या व श्रीराम के लिए वे हमेशा समर्पित हैं. इसके लिए वे तन, मन व धन से हमेशा तैयार हैं.