ETV Bharat / state

सावन माह में राम मंदिर निर्माण की तैयारी, पीएम मोदी को भेजा आमंत्रण - construction of ram mandir in ayodhya

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आधारशिला रखने का आग्रह किया गया है. इसके लिए ट्रस्ट की ओर से एक आमंत्रण पत्र प्रधानमंत्री को भेजा गया है.

महंत नृत्य गोपाल दास .
महंत नृत्य गोपाल दास .
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:07 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 'श्रावण मास' में राम मंदिर के भूमि पूजन करने का मन बनाया है. ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राम मंदिर की आधारशिला रखने का आग्रह किया गया है. इसके लिए ट्रस्ट की ओर से एक आमंत्रण पत्र प्रधानमंत्री को भेजा गया है.

राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और संत समाज ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्रावण मास उपयुक्त समय माना है. श्री राम जन्मभूमि पर भव्य रामलला के मंदिर की आधारशिला रखने के लिए ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री से समय देने का आग्रह किया गया है.

जानकारी देते महंत राजू दास.

पीएम से 5 जुलाई से 5 अगस्त के बीच समय देने का आग्रह
अयोध्या के प्राचीन मठ श्री मणिराम दास छावनी के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया है. इस पत्र में पीएम मोदी से 5 जुलाई से 5 अगस्त के बीच राम मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए समय देने की मांग की गई है.


दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया था. उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया था और ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बातचीत की थी. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य और श्री मणिराम दास छावनी के उतराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा था कि अगले 2 दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखा जाएगा. इसके बाद अब ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से प्रधानमंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

संतों ने की पीएम को भूमि पूजन में शामिल करने की मांग
ट्रस्ट के पदाधिकारियों और संतों-महंतों ने श्रावण मास को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उपयुक्त माना है. अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि संतों-महंतों की हार्दिक इच्छा है कि राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हों.

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का कहना है कि मंदिर निर्माण के लिए अब विलंब हो रहा है. इसके चलते ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्रीजी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का महीना होता है. राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए यह समय उपयुक्त है. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि शीघ्र अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए.


इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के कार्यकाल में सभी बिगड़ी बातें बनेंगी: उमा भारती

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 'श्रावण मास' में राम मंदिर के भूमि पूजन करने का मन बनाया है. ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राम मंदिर की आधारशिला रखने का आग्रह किया गया है. इसके लिए ट्रस्ट की ओर से एक आमंत्रण पत्र प्रधानमंत्री को भेजा गया है.

राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और संत समाज ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्रावण मास उपयुक्त समय माना है. श्री राम जन्मभूमि पर भव्य रामलला के मंदिर की आधारशिला रखने के लिए ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री से समय देने का आग्रह किया गया है.

जानकारी देते महंत राजू दास.

पीएम से 5 जुलाई से 5 अगस्त के बीच समय देने का आग्रह
अयोध्या के प्राचीन मठ श्री मणिराम दास छावनी के महंत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया है. इस पत्र में पीएम मोदी से 5 जुलाई से 5 अगस्त के बीच राम मंदिर के भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए समय देने की मांग की गई है.


दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया था. उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया था और ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बातचीत की थी. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य और श्री मणिराम दास छावनी के उतराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा था कि अगले 2 दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखा जाएगा. इसके बाद अब ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से प्रधानमंत्री को आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

संतों ने की पीएम को भूमि पूजन में शामिल करने की मांग
ट्रस्ट के पदाधिकारियों और संतों-महंतों ने श्रावण मास को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उपयुक्त माना है. अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि संतों-महंतों की हार्दिक इच्छा है कि राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हों.

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का कहना है कि मंदिर निर्माण के लिए अब विलंब हो रहा है. इसके चलते ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्रीजी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का महीना होता है. राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए यह समय उपयुक्त है. इस दौरान उन्होंने मांग की है कि शीघ्र अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए.


इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के कार्यकाल में सभी बिगड़ी बातें बनेंगी: उमा भारती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.