लखनऊ : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को सांस लेने में तकलीफ, पेशाब न होने और पेशाब में इन्फेक्शन के चलते मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों के अनुसार उनकी तबियत अभी संतोषजनक है. उन्हें अभी आईसीयू (ICU) में क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि महंतदास की तबियत फिलहाल खराब है. क्रिटिकल केयर टीम उनकी देखरेख कर रही है.
बता दें कि अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने महंत नृत्य गोपाल दास का मेडिकल चेकअप किया. साथ ही बताया गया कि सोमवार सुबह लखनऊ मेदांता के डॉक्टरों का पैनल महंत नृत्यगोपाल दास का मेडिकल चेकअप (Medanta team of doctors will investigate) करेगा. शिष्य महंत कमलनयन दास एंबुलेंस से उनको लेकर उन्हें लखनऊ के मेदांता रवाना हुए. देर शाम तक उन्हें वहां भर्ती कराया गया.
महंत को खांसी व अत्यधिक यूरिन डिस्चार्ज की शिकायत होने की बात सामने आई है. महंत के ऑक्सीजन लेवल में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महंत नृत्य गोपाल दास को लगातार यूरिन पास की समस्या हो रही थी. इसके अलावा वे बीते सप्ताह भर से काफी बीमार महसूस कर रहे थे. उनके ऑक्सीजन लेवल में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था जो एक गंभीर समस्या है. महंत नृत्य गोपाल दास को लगातार खांसी भी आ रही है.
इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बता दें कि वर्ष 2020 में मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास को कोरोना संक्रमण हो गया था जिसके बाद वह इस संक्रमण से तो छुटकारा पा गए. लेकिन उनका स्वास्थ्य अक्सर खराब रहने लगा. हालांकि मेदांता के चिकित्सकों ने अब उनकी हालत स्थिर बताई है.