अयोध्याः तपस्वी जी के छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस दास शुक्रवार को प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर बैसिंह गोशाला पहुंचे. वे गोवंशो की दुर्दशा देखकर रो पड़े और व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी जताई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बैसिंह गोशाला में गोसेवा करने के लिए जगद्गुरु परमहंस दास गए हुए थे. इस दौरान गोवंश की दुर्दशा देख परमहंस दास भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि गोवंश की दुर्दशा की शिकायत वे जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर उनसे गोशालाओं का निरीक्षण करने के लिए कहेंगे.
गोशाला से ही संत परमहंस दास ने कहा कि आजादी के बाद ही देश में गोचर भूमि गांवों में छोड़ी गईं थी. इस भूमि को पुनः चिन्हित किया जाना चाहिए. परामहंसाचार्य की गोवंशों की दुर्दशा का मुद्दा उठाने से हड़कम्प मचा हुआ है. नगर निगम ने जांच कर करवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री के पैरों में गिरा फौजी का परिवार, लगाई न्याय की गुहार