अयोध्या: रामलला के मंदिर निर्माण की दिशा में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तेजी से कदम बढ़ा रहा है. मंदिर निर्माण के लिए जमीन के समतलीकरण का काम काफी आगे बढ़ चुका है. लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के अधिकारियों ने तकनीकी रूप से जमीन का परीक्षण भी शुरू कर दिया है. ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्र दास ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में स्थित रामलला के मूल गर्भगृह के स्थल पर 6-7 फीट गहरी खुदाई की जा चुकी है.
वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास ने बताया कि उन्हें इस अनुष्ठान के विषय में जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि ट्रस्ट ने कुबेर टीले पर होने वाले अनुष्ठान के कार्यक्रम की सूचना उन्हें नहीं दी है. दिनेंद्र दास ने कहा है कि ट्रस्ट के लोग जो निर्णय लेंगे वह उन्हें मान्य होगा.
राम जन्मभूमि परिसर में L&T कंपनी के ने डाला डेरा
रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य लार्सन एंड टुब्रो कंपनी को सौंपा गया है. कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राम जन्मभूमि परिसर में कार्य शुरू कर दिया है.
ट्रस्ट ने शुरू किया कैंप कार्यालय
8 जून को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने कैंप कार्यालय का उद्घाटन कर दिया. इस कार्यालय के शुरू होने से मंदिर निर्माण से संबंधित ट्रस्ट की सभी गतिविधियों की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. सुरक्षा कारणों के चलते राम जन्मभूमि परिसर में कड़ी निगरानी में लोगों को प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में ट्रस्ट की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी लेने के लिए ट्रस्ट का यह कैंप कार्यालय महत्वपूर्ण है.