अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में शनिवार की देर शाम बॉलीवुड स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला का भव्य आगाज हुआ. इस आठ दिवसीय रामलीला आयोजन में पहले दिन नारद मोह प्रसंग का मंचन हुआ, जिसमें नारद मुनि की भूमिका मशहूर बॉलीवुड फिल्म स्टार असरानी ने निभाई.
शनिवार की देर शाम रामलीला आयोजन स्थल पर वैदिक मंत्रोचार के बीच रामलीला का शुभारंभ हुआ. इसमें सबसे पहले भगवान गणेश की वंदना हुई. इस दृश्य में भगवान गणेश हवा में उड़ते हुए मंच पर अवतरित हुए. इसके बाद लीला का मंचन शुरू हुआ. सबसे पहले भगवान शिव और माता पार्वती का प्रसंग प्रस्तुत किया गया. लीला के मंचन में अगली कड़ी में कामदेव द्वारा नारद मुनि का ध्यान भंग करने की लीला प्रस्तुत की गई. इस रामलीला में अन्य कलाकारों में रावण के किरदार में मशहूर फिल्म अभिनेता शहबाज खान, अंगद की भूमिका में गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन, अवतार गिल, कविता जोशी, सोनू डागर, रजा मुराद सहित दो दर्जन बॉलीवुड फिल्म स्टार अपनी प्रस्तुति देंगे.
रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने वाले मशहूर बॉलीवुड स्टार बिंदु दारा सिंह ने ईटीवी भारत ने कहा कि उनके लिए यह बेहद खास अवसर है, जब उन्हें उस पावन धरती पर रामलीला में हनुमान का अभिनय करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि यहां से रामलीला का इतिहास जुड़ा है. बिंदु दारा सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अब हर वर्ष दशहरे के मौके पर अयोध्या में बॉलीवुड स्टार रामलीला प्रस्तुत करें. जिससे यह संदेश पूरी दुनिया में जाए और अयोध्या और भगवान राम की ख्याति पूरी दुनिया तक पहुंचे.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण यह रामलीला वर्चुअल तरीके से हो रही है और इसका प्रसारण टीवी, फेसबुक, यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहा है. रामलीला मंचन स्थल पर दर्शकों को बैठकर रामलीला देखने की अनुमति नहीं है. इसका प्रसारण सिर्फ सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से ही देखा जा सकता है. रामलीला मंचन स्थल पर भी कलाकारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिए हैं.