ETV Bharat / state

अयोध्या की रामलीला में लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक, रावण ने लिया राम के समूल नाश का प्रण - लंकापति रावण

अयोध्या में सरयू तट के किनारे लक्ष्मण किला परिसर (Laxman Fort Complex) में बॉलीवुड स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला (Ramlila of Ayodhya) चल रही है. मंच पर उपस्थित कलाकारों द्वारा प्रसंग की भावपूर्ण प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध कर रही है.

etv bharat
अयोध्या की रामलीला
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 7:25 PM IST

अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे लक्ष्मण किला परिसर (Laxman Fort Complex) में बॉलीवुड स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला (Ramlila of Ayodhya) चल रही है. रामलीला के छठवें दिन मंच पर लंकापति रावण की बहन शूर्पणखा की नाक भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने काट दी. इसके बाद शूर्पणखा अपनी कटी हुई नाक लेकर लंकापति रावण के दरबार में पहुंची. मंच पर उपस्थित कलाकारों द्वारा इस प्रसंग की भावपूर्ण प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

etv bharat
अयोध्या में रामलीला मंचन

अयोध्या की रामलीला (Ramlila of Ayodhya) में लंकापति रावण (Lankapati Ravana) का किरदार निभा रहे बॉलीवुड फिल्म स्टार शहबाज खान (Bollywood star Shahbaz Khan) का अभिनय लोगों को खासा पसंद आ रहा है. भगवान राम की इस लीला में लंकापति रावण अपनी बहन शूर्पणखा की नाक कटने से बेहद नाराज दिखे. उन्होंने इसके लिए दोषी अयोध्या के राजकुमारों से प्रतिशोध लेने का प्रण करते हुए भगवान राम के समूल नाश की प्रतिज्ञा ली.

etv bharat
अयोध्या में रामलीला मंचन

बता दें, कि 26 सितंबर से लक्ष्मण किला परिसर (Laxman Fort Complex) में चल रही बॉलीवुड स्टार से सजी रामलीला के छठवें दिन आयोजन स्थल दर्शकों से भरा रहा. आने वाली 5 अक्टूबर तक यह लीला ऐसे ही चलती रहेगी, जिसमें कई बड़े प्रमुख फिल्म स्टार अपना अभिनय प्रस्तुत कर रहे हैं.

etv bharat
रामलीला की फोटो

रामलीला के अध्यक्ष बॉबी मलिक ने बताया कि हनुमान के रूप में बिंदु दारा सिंह की दमदार उपस्थिति लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा भाजपा के दो सांसद मनोज तिवारी रवि किशन अपना अभिनय दिखा चुके हैं. आने वाली लीला में और भी बॉलीवुड स्टार शामिल होंगे.

etv bharat
रामलीला की फोटो

पढ़ेंः अयोध्या में बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे लक्ष्मण किला परिसर (Laxman Fort Complex) में बॉलीवुड स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला (Ramlila of Ayodhya) चल रही है. रामलीला के छठवें दिन मंच पर लंकापति रावण की बहन शूर्पणखा की नाक भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण ने काट दी. इसके बाद शूर्पणखा अपनी कटी हुई नाक लेकर लंकापति रावण के दरबार में पहुंची. मंच पर उपस्थित कलाकारों द्वारा इस प्रसंग की भावपूर्ण प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

etv bharat
अयोध्या में रामलीला मंचन

अयोध्या की रामलीला (Ramlila of Ayodhya) में लंकापति रावण (Lankapati Ravana) का किरदार निभा रहे बॉलीवुड फिल्म स्टार शहबाज खान (Bollywood star Shahbaz Khan) का अभिनय लोगों को खासा पसंद आ रहा है. भगवान राम की इस लीला में लंकापति रावण अपनी बहन शूर्पणखा की नाक कटने से बेहद नाराज दिखे. उन्होंने इसके लिए दोषी अयोध्या के राजकुमारों से प्रतिशोध लेने का प्रण करते हुए भगवान राम के समूल नाश की प्रतिज्ञा ली.

etv bharat
अयोध्या में रामलीला मंचन

बता दें, कि 26 सितंबर से लक्ष्मण किला परिसर (Laxman Fort Complex) में चल रही बॉलीवुड स्टार से सजी रामलीला के छठवें दिन आयोजन स्थल दर्शकों से भरा रहा. आने वाली 5 अक्टूबर तक यह लीला ऐसे ही चलती रहेगी, जिसमें कई बड़े प्रमुख फिल्म स्टार अपना अभिनय प्रस्तुत कर रहे हैं.

etv bharat
रामलीला की फोटो

रामलीला के अध्यक्ष बॉबी मलिक ने बताया कि हनुमान के रूप में बिंदु दारा सिंह की दमदार उपस्थिति लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा भाजपा के दो सांसद मनोज तिवारी रवि किशन अपना अभिनय दिखा चुके हैं. आने वाली लीला में और भी बॉलीवुड स्टार शामिल होंगे.

etv bharat
रामलीला की फोटो

पढ़ेंः अयोध्या में बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Last Updated : Oct 4, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.