ETV Bharat / state

अयोध्या में 7.9 करोड़ की लागत से 15 सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा लता मंगेशकर स्मृति चौक

लता मंगेशकर के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घोषणा की थी कि, अयोध्या में उनकी स्मृति में एक चौक का निर्माण किया जायेगा. लता मंगेशकर स्मृति चौक का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

Etv Bharat
लता मंगेशकर स्मृति चौक
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 2:45 PM IST

अयोध्या: इन दिनों अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से नया घाट क्षेत्र में स्व. लता मंगेशकर चौक का निर्माण कार्य बेहद तेज गति से चल रहा है. यहां मां शारदा की वीणा ही सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी. इसका विकास कार्य प्रगति पर है. आपको बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंशा है कि, अपनी अयोध्या अध्यात्म, आस्था और संगीत के संगम से जगमग होती रहे. मां शारदे की वरद पुत्री स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर के संगीत की गूंज से अयोध्या का चौराहा उनकी स्मृति को ताजा रखे. लता मंगेशकर के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि, उनकी स्मृति में एक चौक की पहचान होगी. इस योजना को साकार करने के लिए 24 घंटे निर्माण कार्य प्रगति पर है.

पद्मश्री से सम्मानित राम जी सुतार का है इस स्मारक स्थल निर्माण में विशेष योगदान:

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि, लता स्मृति चौक को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा.स्मृति स्थल पर उत्कृष्ट रचनाओं के साथ यातायात संचालन पर विशेष ध्यान दिया गया है. भविष्य में मार्ग चौड़ीकरण की भी योजना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ की मंशा के अनुरूप स्मृति चौक का निर्माण करीब 7.9 करोड़ रुपये से किया जा रहा है.नया घाट बंधा तिराहे पर लता मंगेशकर चौक का कार्य शुरू हो गया है.लता मंगेशकर की स्मृति में बन रहे वीणा की डिजाइन विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार साथ ही पद्म पुरस्कार विजेता रामवी सुतार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री ने कहा, एनसीआर की तर्ज पर गठित होना चाहिये 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र'

7.9 करोड़ की बड़ी लागत से बनेगा भव्य स्मारक

ईओ संजीव यादव ने बताया कि, रामनगरी में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर चौक 7.9 करोड़ से जगमाएगा. यहां वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है. स्वर कोकिला भारतरत्न स्व. लता मंगेशकर की स्मृति को जीवंत बनाने के लिए 'स्मृति चौक' का निर्माण शुरू हो गया है. यहां लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण पहलू जैसे संगीत क्षेत्र में उनकी उपलब्धि, आत्मा को छूने वाली उनकी आवाज, शालीन व्यक्तित्व आदि को भी स्थान दिया जाएगा. स्मृति चौक के मध्य में वाग्देवी सरस्वती का प्रतीक 'वीणा' के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित किए जाएंगे. स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के गाए भजन भी गूंजेंगे.

15 सितंबर तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य

स्मृति चौक की डिजाइन नोएडा के रंजन मोहंती ने की है.अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्य प्रगति पर है. बता दें कि, लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि, अयोध्या के प्रमुख चौराहे का नाम उनकी याद में रखा जाएगा. ईओ की मानें तो 10 अगस्त से शुरू किया गया प्रोजेक्ट 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है.

अयोध्या: इन दिनों अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से नया घाट क्षेत्र में स्व. लता मंगेशकर चौक का निर्माण कार्य बेहद तेज गति से चल रहा है. यहां मां शारदा की वीणा ही सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी. इसका विकास कार्य प्रगति पर है. आपको बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंशा है कि, अपनी अयोध्या अध्यात्म, आस्था और संगीत के संगम से जगमग होती रहे. मां शारदे की वरद पुत्री स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर के संगीत की गूंज से अयोध्या का चौराहा उनकी स्मृति को ताजा रखे. लता मंगेशकर के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि, उनकी स्मृति में एक चौक की पहचान होगी. इस योजना को साकार करने के लिए 24 घंटे निर्माण कार्य प्रगति पर है.

पद्मश्री से सम्मानित राम जी सुतार का है इस स्मारक स्थल निर्माण में विशेष योगदान:

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि, लता स्मृति चौक को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा.स्मृति स्थल पर उत्कृष्ट रचनाओं के साथ यातायात संचालन पर विशेष ध्यान दिया गया है. भविष्य में मार्ग चौड़ीकरण की भी योजना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ की मंशा के अनुरूप स्मृति चौक का निर्माण करीब 7.9 करोड़ रुपये से किया जा रहा है.नया घाट बंधा तिराहे पर लता मंगेशकर चौक का कार्य शुरू हो गया है.लता मंगेशकर की स्मृति में बन रहे वीणा की डिजाइन विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार साथ ही पद्म पुरस्कार विजेता रामवी सुतार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री ने कहा, एनसीआर की तर्ज पर गठित होना चाहिये 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र'

7.9 करोड़ की बड़ी लागत से बनेगा भव्य स्मारक

ईओ संजीव यादव ने बताया कि, रामनगरी में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर चौक 7.9 करोड़ से जगमाएगा. यहां वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है. स्वर कोकिला भारतरत्न स्व. लता मंगेशकर की स्मृति को जीवंत बनाने के लिए 'स्मृति चौक' का निर्माण शुरू हो गया है. यहां लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण पहलू जैसे संगीत क्षेत्र में उनकी उपलब्धि, आत्मा को छूने वाली उनकी आवाज, शालीन व्यक्तित्व आदि को भी स्थान दिया जाएगा. स्मृति चौक के मध्य में वाग्देवी सरस्वती का प्रतीक 'वीणा' के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित किए जाएंगे. स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के गाए भजन भी गूंजेंगे.

15 सितंबर तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य

स्मृति चौक की डिजाइन नोएडा के रंजन मोहंती ने की है.अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्य प्रगति पर है. बता दें कि, लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि, अयोध्या के प्रमुख चौराहे का नाम उनकी याद में रखा जाएगा. ईओ की मानें तो 10 अगस्त से शुरू किया गया प्रोजेक्ट 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है.

यह भी पढ़े-गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले हेड कॉन्स्टेबल रोहित यादव को DGP ने किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.