अयोध्या: डॉ. कुमार विश्वास बुधवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम जैसा स्वरूप समझ पाना बहुत कठिन है. जो जैसा सोचेगा राम उसे वैसे ही दिखेंगे. कई सालों की बाधाओं को पार करते हुए अब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनने के सारे रास्ते खोल दिए हैं. मां सीता को अक्सर परीक्षाएं देनी पड़ी हैं. कुमार विश्वास ने कहा, "अब तक सीता जी को जितनी भी बार अयोध्या में लाया गया, वो किसी न किसी रूप में बाहर होती रहीं. मैं चाहूंगा कि इस बार मंदिर में मां सीता की मूर्ति भगवान राम के बगल में लगे. उन्हें अब राम से अलग और अयोध्या से बाहर नहीं होने देंगे".
डॉ. कुमार विश्वास ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "अब मैं यहां मौजूद सभी माताओं-बहनों का साथ चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि वो आगे बढ़कर सीता की मूर्ति राम के साथ लगाने के लिए आंदोलन चलाएं. इसमें जो भी खर्च होगा, पूरे देश की बहनें मिलकर एक-एक हिसा व्यक्तिगत कोष से देंगी. पहला हिस्सा मां सीता की मूर्ति के लिए मैं खुद दूंगा. इस बार राम अकेले नहीं होंगे. इस विषय पर मैं पीएम मोदी से भी मांग करूंगा कि राम के साथ मां सीता की मूर्ति भी लगाई जाए".
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: एडीजी ने की समीक्षा बैठक, कहा- अपराधियों को उनकी भाषा में जवाब देगी पुलिस
कार्यक्रम में मौजूद मालिनी अवस्थी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ट्रस्ट में शामिल हैं. इस विषय पर भी बात चलाई जाए, जिससे बातों में जरा-जोर पड़े. कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कहा, "महाराष्ट्र के एक कवि ने मुझसे कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ अच्छा काम नहीं कर पा रहे हैं. भगवा कपड़े पहनकर सरकार थोड़ी चलती है. मैंने उन्हें जवाब दिया कि नीतियां खराब हो सकती हैं, उसकी बात कीजिए. मैं खुद भी कई प्रकार से खराब नीतियों का विरोध करता हूं. कपड़ों पर कमेन्ट ठीक नहीं".
कुमार विश्वास ने कहा, "यही नहीं उस कवि ने कहा कि कोई भगवा कपड़े पहनकर सरकार चलाएगा, तो जेएएनटीए ऐसे ही परेशान रहेगी. मैंने उन्हें कहा कि भगवान राम के छोटे भाई भरत ने 14 वर्षों तक ऐसे ही रामराज्य चलाया था. जैसे आज हमारा सीएम भगवा कपड़े पहनकर सरकार चला रहा है. इसमें कोई बुराई नहीं है. हमारे यहां की परंपरा ही ऐसे ही कपड़ों की रही है, जिसने विश्व विजेता राम को भी ऐसे ही रखा है".