अयोध्या: शहर के कैंट थाना परिसर में सोमवार की शाम पुलिस हिरासत में नाबालिग किशोरी के अपहरण के आरोपी ने मोबाइल के स्क्रीन गार्ड से अपना गला काट लिया. इस घटना में आरोपी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे पुलिस कर्मियों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि युवक नाबालिग किशोरी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ा था. इसी वजह से गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है.
करीब 10 दिन पूर्व कैंट थाना क्षेत्र की ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की को गैर समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर लेकर चला गया था, जिसको लेकर नाबालिग लड़की के पिता ने थाना कैंट में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी और नाबालिग लड़की की तलाश में थी. कार्रवाई के दौरान ही पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था और पुलिस युवक से पूछताछ के लिए उसे थाने लेकर आई थी. इसी दौरान यह घटना हुई.
पहले तोड़ा मोबाइल का कांच, फिर रेता अपना गला
सोमवार की शाम आरोपी युवक थाना परिसर में मौजूद था. इसी दौरान उसने मोबाइल में लगा स्क्रीन गार्ड तोड़ दिया और उसी से अपना गला रेत लिया. युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल ने बताया कि "थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अपहरण के आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."