अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बैठक के बाद मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है.
अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत के दौरान कहा, ‘हम सबने कोर्ट की बात मानने का फैसला किया था. रही बात पुनर्विचार याचिका की, तो बाबरी मस्जिद के लिए मुस्लिमों की ओर से कई पक्षकार हैं, पांच पार्टियां हैं, यह लोग जो भी काम करेंगे कानून के दायरे में रह कर करेंगे. कानून के बाहर कोई काम नहीं करेंगे.
देश के कानून ने सभी को दिया अपनी बात रखने का हक
इकबाल अंसारी ने कहा कि संविधान ने सभी को हक दिया है अपनी बात रखने का. उन्होंने कहा कि हम हिन्दुस्तान में अमन और सुकून चाहते हैं. अंसारी ने कहा कि अगर मंदिर के लिए जमीन मिली है तो वह सरकार को मिली है. अगर मस्जिद के लिए मिली है तो वह भी सरकार को मिली है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर कोर्ट में स्वामी चिन्मयानंद की हुई पेशी