अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुनवाई की अवधि को सप्ताह में 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन सुनवाई करने फैसला किया है. जिसके बाद बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने इस फैसले पर असहमति जताई. इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारे पास सारे सबूत हैं, लेकिन उन्हें एक साथ लाने के लिए वक्त चाहिए. इसलिए रोजाना सुनवाई सिर्फ 3 दिन ही की जाए.
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा हमें थोड़ा और समय चाहिए-
- इकबाल अंसारी ने कहा कि हिन्दू पक्ष कि ओर से कहा गया कि मंदिर के सबूत 1982 कि डकैती में चोरी हो गए, इसलिए उनके पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं.
- जबकि उस चोरी के दौरान जितने भी लोग शामिल थे, वे सभी पकड़े गए थे और बरी भी हो गए थे, लेकिन उनसे कोई कागज बरामद नहीं हुआ था.
- हमारे वकीलों पर आरोप लगाया जाता है और निर्मोही अखाड़े के लोगों पर कोई आपत्ति नहीं लगाई जाती है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या केस : रोजाना सुनवाई जारी रहेगी, 13 अगस्त को अगली सुनवाई
हमें सारे सबूत इकट्ठा करने में समय लगेगा, इसलिए रोजाना सुनवाई सिर्फ 3 दिन ही होनी चाहिए. यही कारण है कि हम 5 दिन सुनवाई का विरोध कर रहे हैं.
इकबाल अंसारी, पक्षकार, बाबरी मस्जिद