ETV Bharat / state

धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय उचित, कोरोना मुक्ति की दुआ मांगेंगे: इकबाल अंसारी - लॉकडाउन में मंदिर

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने धार्मिक स्थलों के फिर से खोलने के निर्णय को उचित बताया है. इकबार अंसारी ने कहा कि मस्जिद और मठ-मंदिरों के खुलने से लोग देश को कोरोना से मुक्त करने की दुआ मांगेंगे. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाव के उपाय स्वयं करने चाहिए.

babri masjid former litigant iqbal ansari
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:27 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को 8 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोलने की एडवाइजरी राज्य सरकार ने जारी कर दी है. शासन के इस निर्णय का बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अब देशवासी मठ, मंदिरों और मस्जिदों में कोरोना को भगाने के लिए दुआ मांगेंगे.

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार ने दी प्रतिक्रिया.

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लंबे समय से बंद मठ, मंदिरों और मस्जिदों को शासन के निर्देश के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी चल रही है. लंबे समय से इन धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित होने के चलते यहां की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. ऐसे में धर्मिक स्थलों को खोलने और पूजा पाठ के कार्य को शुरू करने की मांग की जा रही थी.

लाॅकडाउन-5 में 8 जून से सीमित संख्या में मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन की अनुमति देने के लिए शासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. एक बार में 5 श्रद्धालु मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दर्शन कर सकते हैं. राम नगरी में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन कराने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. इकबाल अंसारी ने कहा है कि मस्जिद और मठ-मंदिरों के खुलने से लोग देश को कोरोना मुक्त करने की दुआ करेंगे. धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाव के उपाय स्वयं करने चाहिए.

अयोध्या: धार्मिक स्थलों के खुलने से संतों और मुस्लिम धर्मगुरुओं में खुशी, कही यह बात

इकबाल अंसारी ने कहा कि लंबे समय से कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक स्थल बंद थे. ऐसे में वहां की व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. अब सरकार ने संक्रमण से बचाव के निर्देश के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है, जो कि एक अच्छा निर्णय है.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को 8 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोलने की एडवाइजरी राज्य सरकार ने जारी कर दी है. शासन के इस निर्णय का बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अब देशवासी मठ, मंदिरों और मस्जिदों में कोरोना को भगाने के लिए दुआ मांगेंगे.

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार ने दी प्रतिक्रिया.

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लंबे समय से बंद मठ, मंदिरों और मस्जिदों को शासन के निर्देश के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोलने की तैयारी चल रही है. लंबे समय से इन धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित होने के चलते यहां की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. ऐसे में धर्मिक स्थलों को खोलने और पूजा पाठ के कार्य को शुरू करने की मांग की जा रही थी.

लाॅकडाउन-5 में 8 जून से सीमित संख्या में मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन की अनुमति देने के लिए शासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. एक बार में 5 श्रद्धालु मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दर्शन कर सकते हैं. राम नगरी में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन कराने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. इकबाल अंसारी ने कहा है कि मस्जिद और मठ-मंदिरों के खुलने से लोग देश को कोरोना मुक्त करने की दुआ करेंगे. धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाव के उपाय स्वयं करने चाहिए.

अयोध्या: धार्मिक स्थलों के खुलने से संतों और मुस्लिम धर्मगुरुओं में खुशी, कही यह बात

इकबाल अंसारी ने कहा कि लंबे समय से कोरोना संक्रमण के चलते धार्मिक स्थल बंद थे. ऐसे में वहां की व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. अब सरकार ने संक्रमण से बचाव के निर्देश के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी है, जो कि एक अच्छा निर्णय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.