अयोध्या: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया. योगी सरकार ने इस बजट में धर्म नगरी अयोध्या के एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ दिए हैं. वहीं राम की पैड़ी तुलसी उद्यान भगवान संस्कृत शिक्षा के लिए भी बजट जारी किया गया है. इस बजट पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के राज्य में सब खुश हैं. बजट में कहीं भी कोई कमी नहीं नहीं है.
इकबाल अंसारी ने बताया कि इस बजट से पर्यटन बढ़ेगा. एयरपोर्ट के विकास से विदेशी पर्यटक आएंगे, जिससे यहां रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में पीएम मोदी की सरकार है और यहां यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. सरकार के इस कार्यकाल में किसी भी तरह से कोई दुखी नहीं है.
ये भी पढ़ें- UP Budget 2020: जानिए योगी सरकार के चौथे बजट में किसे क्या मिला
यूपी सरकार के इस बजट में अयोध्या के उच्च स्तरीय पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए 85 करोड़ की व्यवस्था की गई है. साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़, जबकि तुलसी स्मारक भवन के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था हुई है.