अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए ठेला चालक के परिजनों ने हंगामा करते हुए फतेहगंज देवकाली मार्ग जाम कर दिया. परिजनों ने प्रशासन पर उचित चिकित्सकिय सुविधा न उपलब्ध कराने और आरोपी कार चालक को पकड़ने के बाद छोड़ने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर घायल के परिजन और ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जाम लगाया.
महत्वपूर्ण तथ्य
- गंभीर हालत के चलते ठेला चालक लखनऊ के अस्पताल में भर्ती.
- परिजनों ने उचित कार्रवाई न करने का पुलिस पर लगाया आरोप.
फैजाबाद शहर के देवकाली फतेहगंज मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने ठेला चालक को टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में ठेला चालक अनिल सोनकर बुरी तरह घायल हो गया. उसके पैर, सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं हैं. गंभीर हालत के चलते अनिल को अयोध्या के जिला चिकित्सालय से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि अब तक उसे उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है. इसके चलते घायल की हालत में सुधार नहीं हो रहा है. वहीं परिजनों ने मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के बाद उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद मामले की एफआईआर दर्ज की गई. ठेला चालक की बहन शीला ने कहा कि दुर्घटना के बाद आरोपी कार चालन ने उसके भाई को हॉकी से मारा. वह बुरी तरह घायल है. सुबह से उसे लखनऊ अस्पताल में रखा गया है. उसका इलाज नहीं किया जा रहा है. सुबह से शाम तक प्रतीक्षा करने के बाद भी उसका इलाज नहीं हुआ, जिसके चलते अब विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
मामले में एसपी सिटी विजयपाल ने बताया कि घायल ठेला चालक को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है. ठेले को टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ लिया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर चालक की तलाश की जा रही है. मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है. शीघ्र ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-विजयपाल, एसपी सिटी