अयोध्याः मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज बाजार में एक संस्था ने गरीबों, अनाथों और असहायों की मदद के उद्देश्य से रविवार को 'नेकी की दीवार' की स्थापना की. जिसका उद्घाटन मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने किया.
'गरीबों और असहायों की मदद से बढ़कर कोई पूजा नहीं'
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों और असहायों की मदद से बढ़कर कोई पूजा नहीं है. ऐसे लोग जो जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं, उन्हें मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए.
'गरीबों की मदद के लिए नेकी की दीवार की स्थापना'
गरीब, अनाथ, विकलांग, बुजुर्ग, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए 'नेकी की दीवार' की स्थापना की गई है. यह कहना है संस्था के सीईओ आशुतोष तिवारी का. उन्होंने बताया कि हैरिंग्टनगंज बाजार में पूर्व विधायक स्वर्गीय बृजभूषण मणि त्रिपाठी की मूर्ति के पास प्राथमिक विद्यालय सेमरा के निकट न्यू अवध फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंदों की सहायता के लिए 'नेकी की दीवार' स्थापित की गई है. इसके माध्यम से गरीबों की मदद कर सकते हैं.
जरूरत के सामान कर सकते हैं दान
'नेकी की दीवार' का मकसद जरूरतमंदों की मदद करना है. सभी के प्रयास से यह मदद गरीबों तक पहुंचेगी. इसके तहत कोई भी अपनी आवश्यकता से अधिक की वस्तुओं जैसे कपड़े, स्वेटर, कम्बल, जूते, किताबें यहां पर जमा करके जरूरतमंग लोगों की मदद कर सकते हैं. इस मौके पर न्यू अवध फाउंडेशन के एमडी कर्मबीर सिंह, सीईओ आशुतोष तिवारी, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, महेश ओझा, पवन तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी, हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा, धर्मचंद्र अग्रहरि, डॉक्टर मुख्तार, डॉक्टर आरवाई पांडेय सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे.