अयोध्याः जिले की सीमा से सटे थाना कैंट अतर्गत टोल प्लाजा पर पुलिस को एक अवैध शराब लदी टाटा सफारी के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली. जब वहां पुलिस पहुंची तो हजारों रुपए की अवैध शराब बरामद की. गाडी़ के अंदर से तीन फर्जी नंबर प्लेट -बरेली, दिल्ली और बिहार के मिले हैं.
पढे़ंः-अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर अनुष्ठान जारी, 'ऋषिराज भरत' को सुनाई जाएगी राम कथा
इन्हीं नंबर प्लेट के माध्यम से यह एसयूवी गाड़ी हरियाणा से बिहार शराब तस्करी का कार्य कर रही थी. गाड़ी में सवार लोग एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस इस गाड़ी के चेचिस नंबर के माध्यम से गाड़ी मालिक के बारे में ट्रेस करने कोशिश कर रही है. इस घटना को देखते हुए यह साफ नजर आ रहा है कि अयोध्या मार्ग को शराब तस्करी के लिए शराब माफिया सबसे सरल मान रहे हैं. या यूं कहें कि अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण नगरी में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग निष्क्रिय हैं.
पुलिस को को सुबह सूचना मिली कि हाइवे पर बाबा ढ़ाबा के पास शराब से लदी एक सफारी का एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस जब वहां पहुंची तो गाड़ी को बरामद कर लिया और गाड़ी में कोई नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी