अयोध्या: कोतवाली नगर क्षेत्र में एक विवाहिता पर उसके पति ने जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता का अपने पति से विवाद चल रहा है. महिला का आरोप है कि प्रशासन उसकी मदद नहीं कर रहा है. वहीं उसने पुलिस के एक कांस्टेबल पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध है.
पति ने पेट्रोल छिड़ककर जान लेने का किया प्रयास
मामला अयोध्या कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित चेला छावनी वजीरगंज का है. यहां विवाहिता की ससुराल है. वह मायके से रविवार को अपने ससुराल पहुंची थी. आरोप है कि पति ने उसे जबरन घर से बाहर निकालने का प्रयास किया. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो पति ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया. घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
प्रेमिका के साथ रह रहा है पति
विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसे तलाक देना चाहता है. वह बिना तलाक के दूसरी महिला के साथ रह रहा है. पीड़िता ने मामले में पुलिस प्रशासन पर सहायता न करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पति जब उसके साथ ज्यादती कर रहा था तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे कांस्टेबल हेमंत ने उसकी मदद करने के बजाय उसके साथ अभद्रता से बात की. आरोप है कि जब कांस्टेबल हेमंत से उसने मदद मांगी तो उसने कहा कि आप मेरे घर चलो. मैं वहां आपको सुरक्षा उपलब्ध कराऊंगा.
इसे भी पढ़ें- एटा: महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
मामले में विवाहिता ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि उनकी ओर से दहेज की भी मांग की जा रही थी. इसके चलते वह आए दिन प्रताड़ना का शिकार हो रही है. वहीं प्रशासन संगत धाराओं में मामला नहीं दर्ज कर रहा है.
मामले में पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा. युवती की हालत अब चिंताजनक नहीं है, उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी