ETV Bharat / state

डेढ़ साल पहले की थी शादी, अब आपसी विवाद में धारदार हथियार से कर दी हत्या - murder after love marriage

अयोध्या में लव मैरिज के दो साल बीत जाने के बाद पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.मृतका ने करीब डेढ़ माह पहले एक बच्ची को जन्म दिया था.डेढ़ माह की मासूम बच्ची बेसहारा हुई है.

etv bharat
पति ने पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 4:00 PM IST

अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र खंडासा इलाके में शुक्रवार को पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला करके निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्यारे पति को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

पुलिस ने बताया कि खंडासा थाना क्षेत्र के मटेरा गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता उर्फ बाबूलाल का कुमारगंज क्षेत्र की रहने वाली रुबीना खान से प्रेम विवाह हुआ था. इस प्रेम विवाह से दोनों पक्ष के लोग सहमत नहीं थे. करीब डेढ़ माह पहले रुबीना ने एक बच्ची को जन्म दिया था. इसके बाद बाबूलाल करीब एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव आ गया था. पत्नी लगातार बाबूलाल से वापस सूरत जाने की जिद कर रही थी, इसी बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद होता रहता था. दिनेश गुप्ता उर्फ बाबूलाल की पत्नी रुबीना मुस्लिम परिवार से थी. इसलिए दोनों के परिजनों में इस बात को लेकर काफी रोष था. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों शादी करके गुजरात के सूरत शहर में जाकर रहने लगे थे.

सीओ मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने दी जानकारी
इसे भी पढ़े-पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को करंट लगाकर दी जान

गुरुवार की देर रात भी पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ था. विवाद के दौरान आक्रोशित बाबूलाल ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या दी. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र खंडासा इलाके में शुक्रवार को पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हमला करके निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्यारे पति को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

पुलिस ने बताया कि खंडासा थाना क्षेत्र के मटेरा गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता उर्फ बाबूलाल का कुमारगंज क्षेत्र की रहने वाली रुबीना खान से प्रेम विवाह हुआ था. इस प्रेम विवाह से दोनों पक्ष के लोग सहमत नहीं थे. करीब डेढ़ माह पहले रुबीना ने एक बच्ची को जन्म दिया था. इसके बाद बाबूलाल करीब एक सप्ताह पहले अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव आ गया था. पत्नी लगातार बाबूलाल से वापस सूरत जाने की जिद कर रही थी, इसी बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद होता रहता था. दिनेश गुप्ता उर्फ बाबूलाल की पत्नी रुबीना मुस्लिम परिवार से थी. इसलिए दोनों के परिजनों में इस बात को लेकर काफी रोष था. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों शादी करके गुजरात के सूरत शहर में जाकर रहने लगे थे.

सीओ मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने दी जानकारी
इसे भी पढ़े-पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को करंट लगाकर दी जान

गुरुवार की देर रात भी पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ था. विवाद के दौरान आक्रोशित बाबूलाल ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या दी. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.