ETV Bharat / state

बुआ-बबुआ के शासन में आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता थाः अमित शाह - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आयोध्या में जन विश्वास यात्रा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुआ-बबुआ के शासन में आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था.

अमित शाह.
अमित शाह.
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 2:40 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 5:48 PM IST

अयोध्याः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटे गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को राम नगरी पहुंचे. यहां रामलला का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण संबंधी जानकारियों को बारीकी से समझा. रामलला के दर्शन पूजन के बाद गृहमंत्री अमित शाह शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जुबानी हमला किया.

अयोध्या में अमित शाह की जनसभा.

गृह मंत्री ने कहा कि 'इस भूमि ने वर्षों तक प्रभु श्रीरामलला के जन्मस्थान के लिए संघर्ष किया है. यहां अनेक बार विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ लेकिन हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की.' उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमारे पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग का पुनर्निर्माण किया था. अब 75 साल के बाद देश के करोड़ों लोग सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिला पूजन का काम किया.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयत्न किए. आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी. राम सेवकों पर डंडे बरसाए थे, रामसेवकों को मारकर सरयू नदी में बहा दिया गया था'

आगे उन्होंने कहा कि 'जब देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई, नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और आज मैं देख कर आया हूं कि रामलला का मंदिर उसी स्थान पर आज बन रहा है. ये बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था. प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी हर एक आस्था के स्थान को गौरव प्रदान करने का काम कर रहे हैं. भाजपा की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया है.'

इसे भी पढ़ें-अयोध्या पहुंचे अमित शाह, ऑडियो विजुअल के माध्यम से देखा राम मंदिर निर्माण कार्य

गृहमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नाम से जोड़कर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है जो दुनिया के सभी स्थानों से राम भक्तों को अयोध्या लाने का काम करेगा. समाजवादी पार्टी और पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि सपा के शासन में तीन 'P' हुआ करते थे. 1- परिवारवाद, 2- पक्षपात, 3- पलायन. जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन 'V' के आधार पर चलती है. 1- विकास, 2- व्यापार, 3- सांस्कृतिक विरासत.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये बुआ बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती. सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था. हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था. योगी जी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं. पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है.

अयोध्याः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटे गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को राम नगरी पहुंचे. यहां रामलला का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण संबंधी जानकारियों को बारीकी से समझा. रामलला के दर्शन पूजन के बाद गृहमंत्री अमित शाह शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जन विश्वास यात्रा के तहत जनसभा को संबोधित किया. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जुबानी हमला किया.

अयोध्या में अमित शाह की जनसभा.

गृह मंत्री ने कहा कि 'इस भूमि ने वर्षों तक प्रभु श्रीरामलला के जन्मस्थान के लिए संघर्ष किया है. यहां अनेक बार विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ लेकिन हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की.' उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हमारे पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने सोमनाथ के ज्योतिर्लिंग का पुनर्निर्माण किया था. अब 75 साल के बाद देश के करोड़ों लोग सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिला पूजन का काम किया.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयत्न किए. आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी. राम सेवकों पर डंडे बरसाए थे, रामसेवकों को मारकर सरयू नदी में बहा दिया गया था'

आगे उन्होंने कहा कि 'जब देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई, नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और आज मैं देख कर आया हूं कि रामलला का मंदिर उसी स्थान पर आज बन रहा है. ये बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था. प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी हर एक आस्था के स्थान को गौरव प्रदान करने का काम कर रहे हैं. भाजपा की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस दिलाने का काम किया है.'

इसे भी पढ़ें-अयोध्या पहुंचे अमित शाह, ऑडियो विजुअल के माध्यम से देखा राम मंदिर निर्माण कार्य

गृहमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के नाम से जोड़कर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है जो दुनिया के सभी स्थानों से राम भक्तों को अयोध्या लाने का काम करेगा. समाजवादी पार्टी और पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि सपा के शासन में तीन 'P' हुआ करते थे. 1- परिवारवाद, 2- पक्षपात, 3- पलायन. जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन 'V' के आधार पर चलती है. 1- विकास, 2- व्यापार, 3- सांस्कृतिक विरासत.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये बुआ बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती. सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था. हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था. योगी जी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं. पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.