ETV Bharat / state

अयोध्या के मंदिरों में उड़ने लगे गुलाल, गूंजने लगे मधुर पद - अयोध्या समाचार

अयोध्या में बसंत पंचमी से होली का त्योहार आंशिक रूप से शुरू हो जाता है. साधु-महंत अपने मंदिरों में रंग-गुलाल की होली खेलते हैं. श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि रंगभरी एकादशी से अयोध्या की होली और चटख होगी.

अयोध्या के मंदिरों में होली खेल रहे भक्त.
अयोध्या के मंदिरों में होली खेल रहे भक्त.
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:24 PM IST

अयोध्या: बसंत पंचमी के साथ राम नगरी अयोध्या के मंदिरों में होली का रंग चटख हो उठा है. श्री राम जन्मभूमि पर विराजमान श्री रामलला की चौखट से लेकर हनुमानगढ़ी, कनक भवन, मणिराम छावनी, दशरथ महल, श्री रामवल्लभा कुंज, लक्ष्मण किला, सियाराम किला आदि मंदिरों में श्रद्धालु भगवान को गुलाल लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं.

अयोध्या के मंदिरों में होली खेल रहे भक्त.
मंदिरों में गाए जा रहे होली के पदइस समय मंदिरों में प्रतिदिन शाम को होली के पद गाए जा रहे हैं. रंगभरी एकादशी की तिथि से अवध की होली और भी खुल उठेगी. रंगभरी एकादशी के ब्रह्म मुहूर्त से हनुमानगढ़ी मंदिर से होली का आरंभ नागा साधु हनुमानजी के सामने होली खेलकर करेंगे.रंगभरी एकादशी से और तेज होगी होलीइसके बाद संतों द्वारा अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हनुमानगढ़ी के निशान की छत्रछाया में होली खेली जाएगी. इस दौरान हनुमानगढ़ी के साधु परिक्रमा मार्ग के मध्य में पढ़ने वाले मंदिरों में भी जाकर होली खेलते हैं. इस दौरान उनका परंपरागत स्वागत भी किया जाता है. इसी के साथ अयोध्या का होली उत्सव पूरे प्रवाह में आ जाता है. हालांकि, भगवान श्रीराम के मर्यादा पुरुषोत्तम होने के कारण अयोध्या की होली भी मर्यादित होती है.

इसे भी पढ़ें-UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पेपरलेस बजट


श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि बसंत पंचमी से भगवान को अबीर गुलाल लगाया जा रहा है. प्रतिदिन शाम को मंदिर में संतों द्वारा वादन के बीच होली के पद सुनाए जा रहे हैं. यह सब होली तक धूमधाम से चलेगा. उन्होंने बताया कि रंगभरी एकादशी से अयोध्या की होली और चटख होगी.

अयोध्या: बसंत पंचमी के साथ राम नगरी अयोध्या के मंदिरों में होली का रंग चटख हो उठा है. श्री राम जन्मभूमि पर विराजमान श्री रामलला की चौखट से लेकर हनुमानगढ़ी, कनक भवन, मणिराम छावनी, दशरथ महल, श्री रामवल्लभा कुंज, लक्ष्मण किला, सियाराम किला आदि मंदिरों में श्रद्धालु भगवान को गुलाल लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं.

अयोध्या के मंदिरों में होली खेल रहे भक्त.
मंदिरों में गाए जा रहे होली के पदइस समय मंदिरों में प्रतिदिन शाम को होली के पद गाए जा रहे हैं. रंगभरी एकादशी की तिथि से अवध की होली और भी खुल उठेगी. रंगभरी एकादशी के ब्रह्म मुहूर्त से हनुमानगढ़ी मंदिर से होली का आरंभ नागा साधु हनुमानजी के सामने होली खेलकर करेंगे.रंगभरी एकादशी से और तेज होगी होलीइसके बाद संतों द्वारा अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हनुमानगढ़ी के निशान की छत्रछाया में होली खेली जाएगी. इस दौरान हनुमानगढ़ी के साधु परिक्रमा मार्ग के मध्य में पढ़ने वाले मंदिरों में भी जाकर होली खेलते हैं. इस दौरान उनका परंपरागत स्वागत भी किया जाता है. इसी के साथ अयोध्या का होली उत्सव पूरे प्रवाह में आ जाता है. हालांकि, भगवान श्रीराम के मर्यादा पुरुषोत्तम होने के कारण अयोध्या की होली भी मर्यादित होती है.

इसे भी पढ़ें-UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पेपरलेस बजट


श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि बसंत पंचमी से भगवान को अबीर गुलाल लगाया जा रहा है. प्रतिदिन शाम को मंदिर में संतों द्वारा वादन के बीच होली के पद सुनाए जा रहे हैं. यह सब होली तक धूमधाम से चलेगा. उन्होंने बताया कि रंगभरी एकादशी से अयोध्या की होली और चटख होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.