अयोध्या: जिले में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने नाथूराम विनायक गोडसे की 71 वीं पुण्यतिथि पर लक्ष्मण घाट स्थित नया शीश महल मंदिर में गोडसे के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
पंडित नाथूराम गोडसे के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें नमन करने वाले प्रमुख लोगों में जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित ,जिला मंत्री अजय शुक्ला, जिला मंत्री दुर्गेश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी हीरामणि पांडेय, कान्हा दीक्षित, गोपाल कृष्णनंद पांडेय, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
30 जनवरी 1948 को गांधीजी को तीन गोली मारने के बाद गोडसे ने अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था. हालांकि घटना के तुरंत बाद भीड़ ने गोडसे को काफी पीटा था. गोडसे पर पंजाब हाई कोर्ट में मुकदमा चलाया गया था. गोडसे और उसके साथियों को अम्बाला जेल में 15 नवम्बर 1949 को फांसी दे दी गयी थी.