अयोध्या: जीआरपी फैजाबाद ने अयोध्या रेलवे स्टेशन से शातिर चोरों के गिरोह के दो सरगनाओं को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के सात लेडीज पर्स व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एक चोर अयोध्या धाम के कांशीराम कॉलोनी का तो दूसरा दर्शन नगर के कुढ़ा केशवपुर का रहने वाला है.
जीआरपी के प्रभारी एसओ ने किया खुलासा
फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर उक्त मामले का खुलासा करते हुुए जीआरपी के प्रभारी एसओ सुरेश कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग की जा रही थी. जीआरपी ने कुछ युवकों से शक के आधार पर पूछताछ की, तो पता चला कि ये सभी चलती ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
जल्द होगी बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी
जीआरपी के प्रभारी एसओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त आस-पास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर भी है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. इनकी टीम में शामिल अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.