ETV Bharat / state

Ayodhya Golf Cart : रामनगरी में गोल्फ कार्ट शुरू, रामलला के दरबार तक पहुंचेंगे श्रद्धालु, पर्यावरण भी नहीं होगा प्रदूषित - अयोध्या में प्रदूषण

अयोध्या को वाहनों के प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यटन विभाग के सौजन्य से गोल्फ कार्ट (Golf Cart Start In Ayodhya) शुरू की गई है. यह श्रद्धालुओं को रामनगरी के प्रमुख स्थानों के दर्शन काएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 5:34 PM IST

अयोध्या में गोल्फ कार्ट शुरू

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई आमद को देखते हुए अयोध्या शहर के अंदर यातायात सुविधा को और बेहतर बनाने की कवायद शुरू की गई है. इस पौराणिक शहर को डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यटन विभाग के सौजन्य से गोल्फ कार्ट शुरू की गई है. यह वाहन श्रद्धालुओं को सरयू तट से लेकर राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन करवाएंगे. शुरुआती दौर में इन वाहनों पर 50 रुपये शुल्क देकर श्रद्धालु और यात्री यात्रा कर सकेंगे. इन वाहनों की खास बात यह होगी कि यह पूरी तरह से प्रदूषण से मुक्त होंगे और गो ग्रीन मुहिम के तहत अयोध्या को प्रदूषण मुक्त करने में मददगार होंगे.

मंगलवार दोपहर धर्मनगरी अयोध्या के मल्टी लेवल पार्किंग परिसर से जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने नारियल फोड़कर गोल्फ कार्ट वाहनों को शहर में चलने के लिए रवाना किया. इस दौरान स्वयं जिलाधिकारी और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी इस पर सवार होकर रामनगरी के भ्रमण पर निकले.

मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को सस्ती और बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके. गोल्फ कार्ट योजना इस सोच की एक बेहतरीन पहल है. इन वाहनों के जरिए श्रद्धालु सरयू तट से लेकर राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन कर सकेंगे. इन वाहनों की खासियत यह होगी कि यह पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होंगे. वहीं, यात्री बेहद न्यूनतम किराया देकर इन वाहनों के जरिए शहर भ्रमण कर सकेंगे. शुरुआती दौर में 40 वाहन चलाने की योजना है. पांच वाहनों की पहली खेप अयोध्या में आ चुकी है, जिन्हें संचालन के लिए रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की पहली मंजिल का कार्य 50 फीसदी पूरा, ट्रस्ट ने शेयर की तस्वीरें

अयोध्या में गोल्फ कार्ट शुरू

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई आमद को देखते हुए अयोध्या शहर के अंदर यातायात सुविधा को और बेहतर बनाने की कवायद शुरू की गई है. इस पौराणिक शहर को डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यटन विभाग के सौजन्य से गोल्फ कार्ट शुरू की गई है. यह वाहन श्रद्धालुओं को सरयू तट से लेकर राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन और पूजन करवाएंगे. शुरुआती दौर में इन वाहनों पर 50 रुपये शुल्क देकर श्रद्धालु और यात्री यात्रा कर सकेंगे. इन वाहनों की खास बात यह होगी कि यह पूरी तरह से प्रदूषण से मुक्त होंगे और गो ग्रीन मुहिम के तहत अयोध्या को प्रदूषण मुक्त करने में मददगार होंगे.

मंगलवार दोपहर धर्मनगरी अयोध्या के मल्टी लेवल पार्किंग परिसर से जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने नारियल फोड़कर गोल्फ कार्ट वाहनों को शहर में चलने के लिए रवाना किया. इस दौरान स्वयं जिलाधिकारी और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी इस पर सवार होकर रामनगरी के भ्रमण पर निकले.

मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को सस्ती और बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके. गोल्फ कार्ट योजना इस सोच की एक बेहतरीन पहल है. इन वाहनों के जरिए श्रद्धालु सरयू तट से लेकर राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन कर सकेंगे. इन वाहनों की खासियत यह होगी कि यह पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होंगे. वहीं, यात्री बेहद न्यूनतम किराया देकर इन वाहनों के जरिए शहर भ्रमण कर सकेंगे. शुरुआती दौर में 40 वाहन चलाने की योजना है. पांच वाहनों की पहली खेप अयोध्या में आ चुकी है, जिन्हें संचालन के लिए रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की पहली मंजिल का कार्य 50 फीसदी पूरा, ट्रस्ट ने शेयर की तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.