अयोध्या: अयोध्या के कार्तिक मेले में शामिल हुए श्रद्धालुओं को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि सेवा संस्थान ट्रस्ट ने कैंप का आयोजन किया है. राजघाट पर बने इस कैंप में सैकड़ो रोगियों की सेवा की जा रही है. साथ ही श्रद्धालुओं को निशुल्क परीक्षण के अलावा फ्री दवाएं और गंभीर रोगों के इलाज की सुविधाएं भी दी जा रही हैं.
मरीजों को देते हैं निशुल्क दवाएं
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि 25 नवंबर से देवोत्थानी एकादशी पर अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में दूसरा शिविर लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों की मेडिकल जांच की जाएगी. उन्हें मुफ्त दवाएं दी जाएंगी. 14 कोसी परिक्रमा मेले के दौरान उन्होंने गंभीर परिस्थिति में आए दो मरीजों का सफल इलाज भी किया है. डॉ वीरेंद्र ने बताया कि उनके द्वारा शास्त्री नगर स्थित अस्पताल में पूरे साल रोगियों की सेवा की जाती है. उनके अस्पताल में सभी धर्मों के लोगों का इलाज किया जाता है. साथ ही निशुल्क दवाएं भी दी जाती हैं.