अयोध्या: रामनगरी में शनिवार की सुबह मिशन शक्ति (Mission Shakti) के चौथे चरण के अभियान की शुरुआत हुई. आईजी रेंज प्रवीण कुमार और डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी राज करण नैय्यर ने हरी झंडी दिखा कर नारी सशक्तिकरण रैली को रवाना किया. मिशन शक्ति रैली का चौक में लोगों ने स्वागत किया. बेटियों को सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े इसके लिए मिशन शक्ति के अगले चरण में नवरात्रि में पुलिस प्रशासन विशेष अभियान चलाने जा रहा है.
नवरात्रि के प्रथम दिन से ही पुलिस प्रशासन यह अभियान चलाएगा. अभियान के तहत विभिन्न महिला कानून से भी महिलाओं को परिचित कराया जाएगा. ताकि समय पड़ने पर अपने अधिकारों और योगी सरकार की ओर से की गई पहलुओं का लाभ मिल सके. प्रदेश में शारदीय नवरात्रि के साथ मिशन शक्ति की शुरुआत हो रही है.
बेटियां समाज में अपने आपको दक्ष साबित करें: डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि बेटियों को मुख्य धारा में लाने का भी प्रयास किया जा रहा है. बेटियां समाज में बढ़-चढ़कर अपने आपको दक्ष साबित करने का प्रयास करें और कंधे से कंधा मिलाकर चलें. शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्रि के रामनवमी तक चलने वाले इस विशेष अभियान में ग्राम पंचायत से लेकर औद्योगिक इकाइयों, स्कूल कैंपस से लेकर सरकारी विभागों, दुर्गा पंडालों से लेकर रामलीला के मंच तक हर जगह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के भाव को बढ़ाने के लिए मिशन के रूप में काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़े-मिशन शक्ति के चौथे चरण का CM YOGI ने किया शुभारंभ, बोले- 'अपराधियों से सख्ती से पेश आएगी पुलिस'
महिलाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में किया जाएगा दक्ष: आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला बीट की सिपाही अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करेंगी कि उनके क्या अधिकार हैं. उनके लिए क्या कानून बनाए गए हैं, इस बारे में उनको बताया जाएगा. उनकी सुरक्षा के लिए डायल 112, 1090 के बारे में बताया जाएगा कि इन सुविधाओं से उन्हें कैसे सुरक्षा मिलेगी.स्वयं सहायता समूह की स्थानीय महिला पुलिस के माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदानकर मास्टर ट्रेनर के रूप में दक्ष किया जाएगा.यह मास्टर ट्रेनर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से बेटियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाएंगे.
यह भी पढ़े-महिला सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं, मिशन शक्ति के तहत शुरू हुआ विशेष अभियान