अयोध्याः घुमंतू गोवंश पशुओं को चोरी छुपे वाहनों पर लादकर दूसरे प्रांतों में तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इनायत नगर थाना अध्यक्ष विजय सेन सिंह पुलिस टीम के साथ शनिवार की रात में गश्त की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शाहगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के चदीपुर नगहरा के पास बिक्री के लिए वाहनों में लाद कर ले जाए जा रहे छुट्टा पशुओं को बरामद किया गया. पुलिस टीम को आरोपियों के पास कई तमंचा, कारतूस और दो चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है.
लावारिस गोवंशों को बंगाल ले जा रहे रहे थे तस्कर
शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी ने बताया कि आरोपी टाटा डीसीएम एवं ट्रक में क्षेत्र के घुमन्तू सांड़, बैल को लादकर काटने के लिये बंगाल ले जा रहे रहे थे. सूचना पर पुलिस टीम केवटहिया मार्ग तिराहा ग्राम चन्दीपुर नगहरा पहुंचकर तस्करों के वाहनों को रोकने के प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पशु तस्करी में लगे चार आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चन्द्रिका प्रसाद निषाद पुत्र कर्मदीन निवासी ग्राम चेतरा पड़री मजरे चन्दीपुर नगहरा थाना इनायत नगर, फिरोज अहमद खाँ पुत्र गुलाम मुस्तफा निवासी इतलफातगंज थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर, मुफीद अहमद पुत्र नूर आलम निवासी मिरानपुर बभनपुरा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर, आरिफ पुत्र अब्दुल सफा निवासी मिरानपुर बभनपुरा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर शामिल हैं।
सभी आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस बरामद
पुलिस टीम द्वारा चन्द्रिका प्रसाद निषाद के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर, चार कारतूस 12 बोर, खोखा कारतूस 12 बोर, मुफीद अहमद के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर व एक कारतूस 32, फिरोज अहमद के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ.
वाहनों में निर्दयता पूर्वक क्रूरता से बंधे थे गोवंश
आरोपियों ने टाटा डीसीएम में 26 गोवंश का मुंह नायलान के पट्टे से बंधा था. वहीं नायलान की रस्सीयों से पैर व गर्दन ऊपर करके डीसीएम में निर्दयता पूर्वक क्रूरता से बांध रखा था. पुलिस ने इनकी रस्सी काटकर खुले जंगल में छोड़ दिया. आरोपियों द्वारा प्रयोग में लायी गयी स्विफ्ट डिजायर कार, डीसीएम को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.
मुकदमा पंजीकृत
पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने, पशु क्रूरता अधिनियम, गोवध निवारण अधिनियम एवं 25 आर्म एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा कर चालान कर दिया गया है. जबकि लोगों में चर्चा है कि शाहगंज पुलिस चौकी से मात्र कुछ दूरी पर काफी समय से छुट्टा गोवंश पशुओं की अवैध तस्करी की जा रही थी. घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर रात के अंधेरे में पशु तस्करों द्वारा जंगल, बाग और सुनसान स्थान पर बांध दिया जाता है.