ETV Bharat / state

गन्ना नहीं खरीद रहे शुगर मिल मालिक, बीजेपी की सेटिंग से चल रहा खेल: पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय

सपा सरकार में वन राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पाण्डेय ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में विकास के नाम पर महज दिखावा किया जा रहा है, योगी सरकार न किसानों पर ध्यान दे रही है और न ही नौजवानों पर.

etv bharat
योगी सरकार पर पूर्व वन राज्यमंत्री का हमला.
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 5:33 AM IST

अयोध्या: सपा सरकार में वन राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पाण्डेय ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में विकास के नाम पर महज दिखावा किया जा रहा है, योगी सरकार न किसानों पर ध्यान दे रही है और न ही नौजवानों पर. उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां राम की पैड़ी के विकास कार्य को लेकर गड़बड़ी की गई है.

योगी सरकार पर पूर्व वन राज्यमंत्री का हमला.
पूर्व वन राज्यमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज
पूर्व वन राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि तीन साल के अपने कार्यकाल में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अब तक कोई नई सड़क नहीं बनई है. सड़कें केवल फाइलों में हैं. अखिलेश सरकार के दौरान आई सीवर लाइन का मौजूदा सरकार ने क्रेडिट तो ले लिया, लेकिन अब तक यह सीवर लाइन का काम शूरू नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड बिजली का कार्य का अनुमोदन भी अखिलेश सरकार के दौरान शुरू हुआ था. यह मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की देन है.
उत्तर प्रदेश का काला अध्याय
पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर निगम ने जो टैक्स लगाए हैं, उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर समाप्त कराने का कार्य किया जाएगा. 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 के बीच में पूरा वर्ष उत्तर प्रदेश के काले अध्याय के रुप में जाना जाएगा. उन्नाव में बेटियों के साथ अत्याचार जैसी प्रदेश में कई घटनाएं हुई हैं. यह सरकार हत्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रही है. मौजूदा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.

गन्ना खरीदने से मना कर रहे फैक्ट्री मालिक
पूर्व वन राज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या में गन्ना किसान भुखमरी के कगार पर हैं. फैक्ट्री मालिक उनके गन्ना को खरीदने से मना कर रहे हैं. पड़ोसी जिलों का गन्ना लिया जा रहा है.आवारा जानवारों से भी किसानों को भय है. बेरोजगारी बढ़ी है, जिनकी सेटिंग से भाजपा के लोगों से उनका काम आसान हो रहा है.

अयोध्या के मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा
पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में अयोध्या में मेडिकल कॉलेज बनना शुरू हुआ था. मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज की अनदेखी की जा रही है.

राम की पैड़ी के विकास कार्य में हुआ घोटाला
पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय ने कहा है कि राम की पैड़ी के विकास को लेकर गड़बड़ी की गई है. राम की पैड़ी के किनारों पर जो बुर्ज थे, जिससे उसकी भव्यता आती थी, उसे तोड़ दिया गया. ऐसा करके एक बड़ा घोटाला किया गया.

सपा की सरकार बनने पर टैक्स होगा माफ
उन्होंने कहा है कि नगर निगम ने जो टैक्स लगाया है, सपा की सरकार आने पर उसे हटाया जाएगा. अयोध्या और फैजाबाद मध्यम वर्ग के लोगों का शहर है. जब तक यहां के लोग नगर निगम के महंगे टैक्स देने में सक्षम नहीं हो जाएंगे, उनसे टैक्स नहीं लिया जाएगा. टैक्स बढ़ने से मौजूदा समय में आम आदमी परेशान है. वहीं बड़े पूंजीपतियों के यहां नोटिस तक नहीं जाती.
इससे काला वर्ष और नहीं हो सकता
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि गन्ने में घटतौली जोरों पर हैं. किसानों के साथ के साथ मनमानी की जा रही है. उनकी पसीने की कमाई दलालों के हाथ में है. आज तक 80 प्रतिशत विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर नहीं बंटे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वर्ष जनता के लिए अच्छा नहीं है. इससे काला वर्ष और नहीं हो सकता है.

अयोध्या: सपा सरकार में वन राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पाण्डेय ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में विकास के नाम पर महज दिखावा किया जा रहा है, योगी सरकार न किसानों पर ध्यान दे रही है और न ही नौजवानों पर. उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां राम की पैड़ी के विकास कार्य को लेकर गड़बड़ी की गई है.

योगी सरकार पर पूर्व वन राज्यमंत्री का हमला.
पूर्व वन राज्यमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज
पूर्व वन राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि तीन साल के अपने कार्यकाल में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अब तक कोई नई सड़क नहीं बनई है. सड़कें केवल फाइलों में हैं. अखिलेश सरकार के दौरान आई सीवर लाइन का मौजूदा सरकार ने क्रेडिट तो ले लिया, लेकिन अब तक यह सीवर लाइन का काम शूरू नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड बिजली का कार्य का अनुमोदन भी अखिलेश सरकार के दौरान शुरू हुआ था. यह मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की देन है.
उत्तर प्रदेश का काला अध्याय
पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर निगम ने जो टैक्स लगाए हैं, उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर समाप्त कराने का कार्य किया जाएगा. 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 के बीच में पूरा वर्ष उत्तर प्रदेश के काले अध्याय के रुप में जाना जाएगा. उन्नाव में बेटियों के साथ अत्याचार जैसी प्रदेश में कई घटनाएं हुई हैं. यह सरकार हत्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रही है. मौजूदा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.

गन्ना खरीदने से मना कर रहे फैक्ट्री मालिक
पूर्व वन राज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या में गन्ना किसान भुखमरी के कगार पर हैं. फैक्ट्री मालिक उनके गन्ना को खरीदने से मना कर रहे हैं. पड़ोसी जिलों का गन्ना लिया जा रहा है.आवारा जानवारों से भी किसानों को भय है. बेरोजगारी बढ़ी है, जिनकी सेटिंग से भाजपा के लोगों से उनका काम आसान हो रहा है.

अयोध्या के मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा
पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में अयोध्या में मेडिकल कॉलेज बनना शुरू हुआ था. मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज की अनदेखी की जा रही है.

राम की पैड़ी के विकास कार्य में हुआ घोटाला
पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय ने कहा है कि राम की पैड़ी के विकास को लेकर गड़बड़ी की गई है. राम की पैड़ी के किनारों पर जो बुर्ज थे, जिससे उसकी भव्यता आती थी, उसे तोड़ दिया गया. ऐसा करके एक बड़ा घोटाला किया गया.

सपा की सरकार बनने पर टैक्स होगा माफ
उन्होंने कहा है कि नगर निगम ने जो टैक्स लगाया है, सपा की सरकार आने पर उसे हटाया जाएगा. अयोध्या और फैजाबाद मध्यम वर्ग के लोगों का शहर है. जब तक यहां के लोग नगर निगम के महंगे टैक्स देने में सक्षम नहीं हो जाएंगे, उनसे टैक्स नहीं लिया जाएगा. टैक्स बढ़ने से मौजूदा समय में आम आदमी परेशान है. वहीं बड़े पूंजीपतियों के यहां नोटिस तक नहीं जाती.
इससे काला वर्ष और नहीं हो सकता
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि गन्ने में घटतौली जोरों पर हैं. किसानों के साथ के साथ मनमानी की जा रही है. उनकी पसीने की कमाई दलालों के हाथ में है. आज तक 80 प्रतिशत विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर नहीं बंटे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वर्ष जनता के लिए अच्छा नहीं है. इससे काला वर्ष और नहीं हो सकता है.

Intro:अयोध्या: सपा सरकार में वन राज्यमंत्री रहे तेजनाराय पाण्डेय ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में विकास के नाम पर महज दिखावा किया जा रहा है. ना तो योगी सरकार को अयोध्या के किसानों का ध्यान है और ना ही नौजवानों का. उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां राम की पैड़ी के विकास कार्य को लेकर गड़बड़ी की गई है.
Body:पूर्व वन राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा है कि तीन साल के अपने कार्यकाल में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अब तक कोई नई सड़क नहीं बनवा पाई है. सड़कें केवल फाइलों में हैं. अखिलेश सरकार के दौरान आई सीवर लाइन का मौजूदा सरकार ने क्रेडिट तो ले लिया लेकिन अब तक यह सीवर लाइन का काम शूरू नहीं हो पाई है. अंडरग्राउंड बिजली का कार्य का भी अनुमोदन सरकार अखिलेश सरकार के दौरान शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की देन है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि नगर निगम जो टैक्स लगाए हैं उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर समाप्त कराने का कार्य किया जाएगा. 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 के बीच में पूरा वर्ष उत्तर प्रदेश के काले अध्याय के रुप में जाना जाएगा. उन्नाव में बेटियों के साथ अत्याचार जैसी प्रदेश में कई घटनाएं हुई हैं. यह सरकार हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रही है. मौजूदा सरकार अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.

किसानों का गन्ना खरीदने से मना कर फैक्ट्री मालिक
पूर्व वन राज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या में गन्ना किसान भुखमरी के कगार है. फैक्ट्री मालिक उनके गन्ना को खरीदने से मना कर रहे हैं. पड़ोसी जिलों का गन्ना लिया जा रहा है. अवारा जानवारों से भी किसानों को भय है. बेरोजगारी बढ़ी है. जिनकी सेटिंग भाजपा के लोगों से उनका काम आसानी हो रहा है.

अयोध्या के मेडिकल कालेज की दुर्दशा
पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में अयोध्या में मेडिकल कॉलेज बनना शुरू हुआ था. मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज की अनदेखी की जा रही है.

राम की पैड़ी के विकास कार्य में हुआ घोटाला : पवन पाण्डेय
पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय ने कहा है कि राम की पैड़ी के विकास को लेकर गड़बड़ी की गई है. राम की पैड़ी के किनारों पर जो बुर्ज थे जिससे उसकी भव्यता आती थी से तोड़ दिया गया. ऐसा करके एक बड़ा घोटाला किया गया.

सपा की सरकार बनने पर नगर निगम का टैक्स होगा माफ
पवन पाण्डेय ने कहा है कि नगर निगम ने जो टैक्स लगाया है सपा की सरकार आने पर उसे हटाया जाएगा. अयोध्या और फैजाबाद मध्यम वर्ग के लोगों का शहर है. जब तक यहां के लोग नगर निगम के महंगे टैक्स देने में सक्षम नहीं हो जाएंगे, उनसे टैक्स नहीं लिया जाना जाएगा. टैक्स बढ़ने से मौजूदा समय में आम आदमी परेशान हैं, वहीं बड़े पूंजीपतियों के यहां नोटिस तक नहीं जाती.

Conclusion:समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडेय ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि गन्ने में घटतौली जोरों पर हैं. किसानों के साथ के साथ मनमानी की जा रही है. उनकी पसीने की कमाई दलालों के हाथ है. आज तक 80 प्रतिशत विद्यालयों में बच्चों कों स्वेटर नहीं बंटे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वर्ष जनता के लिए अच्छा नहीं है. इससे काला वर्ष और कोई नहीं हो सकता.

बाइट- तेजनारायण पाण्डेय, पूर्व वन राज्यमंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.