ETV Bharat / state

'झूठ बोलकर रामनगरी को ठगने के लिए मुख्यमंत्री को मिलना चाहिए पुरस्कार' - श्रीराम एयरपोर्ट

पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे 'पवन' ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसा कोई तमगा नहीं है, जिसे मैं देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को दे सकूं. वरना मैं जनता के साथ धोखा करने और झूठ बोलने का सबसे बड़ा पुरस्कार उन्हें ही देता. पवन पांडे ने आरोप लगाया कि हर बार राम के नाम पर भाजपा के लोग अयोध्या को ठगते रहे हैं.

pawan pandey targeted yogi government
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:59 PM IST

अयोध्या : प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सूबे की सियासत दिनों दिन गरमाती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की राजनीति की धुरी रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बनने वाली है. गांव की सियासत में जहां बीजेपी नेता राम मंदिर निर्माण के नाम पर वोट साधने की कोशिश में लगे हैं. वहीं विपक्षी नेता भी अयोध्या में अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में वन राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पांडे 'पवन' ने बेहद आक्रामक तरीके से केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है और अयोध्या में अधूरे पड़े विकास कार्यो को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

pawan pandey targeted yogi government
रामनगरी.
राम के नाम पर वोट लेने वालों ने राम की नगरी को ठगा
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए तेज नारायण पांडे 'पवन' ने कहा कि मेरे पास ऐसा कोई तमगा नहीं है जिसे मैं देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को दे सकूं. वरना मैं जनता के साथ धोखा करने और झूठ बोलने का सबसे बड़ा पुरस्कार उन्हें ही देता. पवन पांडे ने आरोप लगाया कि हर बार राम के नाम पर भाजपा के लोग अयोध्या को ठगते रहे हैं. यहां के लोगों के साथ धोखा करते रहे हैं. अयोध्या में हर बार मुख्यमंत्री आकर करोड़ों रुपये की योजना की घोषणा कर जाते हैं, लेकिन उनकी कोई भी योजना जमीनी तौर पर दिखाई नहीं देती.
pawan pandey targeted yogi government
सरयू तट.

पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या के लोगों को रोजगार नहीं मिला, अयोध्या के लोगों को अच्छी शिक्षा के संसाधन नहीं मिले, हर बार कभी भगवान राम की प्रतिमा के नाम पर, कभी राम की पैड़ी के विकास के नाम पर, कभी सौंदर्यीकरण के नाम पर बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा की जाती रही, लेकिन यह योजनाएं भी जमीन पर नहीं उतर पाईं. जो योजनाएं चल रही हैं, उसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

pawan pandey targeted yogi government
राम की पैड़ी.
रामनगरी को ठगने वालों को माफ नही करेंगे रामलला
पवन पांडे ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या सहित पूरे प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि एक बार फिर से सत्ता का परिवर्तन होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर राजनीति करने वालों और उनकी नगरी के लोगों के साथ धोखा करने वालों को भगवान राम भी माफ नहीं करेंगे. पवन पांडे यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार पिछली सपा सरकार के किए गए विकास कार्यों और योजनाओं पर काम करती तो भी प्रदेश का विकास हो जाता, लेकिन वर्तमान सरकार ने सिर्फ जनता के साथ झूठ बोलने का काम किया है. जिसका नतीजा है कि आज प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है, अपराध बढ़े हैं और प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.
pawan pandey targeted yogi government
सरयू तट.

विपक्ष के निशाने पर सरकार
बता दें कि चाहे अयोध्या में भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा के निर्माण की योजना हो, राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण की योजना हो, मंदिरों के जीर्णोद्धार की योजना हो या फिर श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण की योजना हो, इन सभी योजनाओं में प्रदेश सरकार के प्रयास अभी तक रंग नहीं ला पाए हैं. जहां भगवान राम की प्रतिमा के लिए अभी तक जमीन उपलब्ध नहींहो पाई है, वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण भी विवादों के घेरे में है. भारी भरकम रकम खर्च कर अयोध्या की राम की पैड़ी का जीर्णोद्धार किया गया, लेकिन बीते दिनों सीएम योगी के दौरे से 2 दिन पहले बनाए गए प्लेटफार्म के पानी छोड़े जाने के साथ ही बह जाने को लेकर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की एक बड़ी नजीर सामने आई, जिसे लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में होने वाले पंचायत चुनाव में विपक्ष बीजेपी को इन सभी मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है.

अयोध्या : प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सूबे की सियासत दिनों दिन गरमाती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी की राजनीति की धुरी रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या एक बार फिर से चर्चा का केंद्र बनने वाली है. गांव की सियासत में जहां बीजेपी नेता राम मंदिर निर्माण के नाम पर वोट साधने की कोशिश में लगे हैं. वहीं विपक्षी नेता भी अयोध्या में अधूरे पड़े विकास कार्यों को लेकर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में वन राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पांडे 'पवन' ने बेहद आक्रामक तरीके से केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है और अयोध्या में अधूरे पड़े विकास कार्यो को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

pawan pandey targeted yogi government
रामनगरी.
राम के नाम पर वोट लेने वालों ने राम की नगरी को ठगा
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए तेज नारायण पांडे 'पवन' ने कहा कि मेरे पास ऐसा कोई तमगा नहीं है जिसे मैं देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को दे सकूं. वरना मैं जनता के साथ धोखा करने और झूठ बोलने का सबसे बड़ा पुरस्कार उन्हें ही देता. पवन पांडे ने आरोप लगाया कि हर बार राम के नाम पर भाजपा के लोग अयोध्या को ठगते रहे हैं. यहां के लोगों के साथ धोखा करते रहे हैं. अयोध्या में हर बार मुख्यमंत्री आकर करोड़ों रुपये की योजना की घोषणा कर जाते हैं, लेकिन उनकी कोई भी योजना जमीनी तौर पर दिखाई नहीं देती.
pawan pandey targeted yogi government
सरयू तट.

पवन पांडे ने कहा कि अयोध्या के लोगों को रोजगार नहीं मिला, अयोध्या के लोगों को अच्छी शिक्षा के संसाधन नहीं मिले, हर बार कभी भगवान राम की प्रतिमा के नाम पर, कभी राम की पैड़ी के विकास के नाम पर, कभी सौंदर्यीकरण के नाम पर बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा की जाती रही, लेकिन यह योजनाएं भी जमीन पर नहीं उतर पाईं. जो योजनाएं चल रही हैं, उसमें भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

pawan pandey targeted yogi government
राम की पैड़ी.
रामनगरी को ठगने वालों को माफ नही करेंगे रामलला
पवन पांडे ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अयोध्या सहित पूरे प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि एक बार फिर से सत्ता का परिवर्तन होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर राजनीति करने वालों और उनकी नगरी के लोगों के साथ धोखा करने वालों को भगवान राम भी माफ नहीं करेंगे. पवन पांडे यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार पिछली सपा सरकार के किए गए विकास कार्यों और योजनाओं पर काम करती तो भी प्रदेश का विकास हो जाता, लेकिन वर्तमान सरकार ने सिर्फ जनता के साथ झूठ बोलने का काम किया है. जिसका नतीजा है कि आज प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है, अपराध बढ़े हैं और प्रदेश की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.
pawan pandey targeted yogi government
सरयू तट.

विपक्ष के निशाने पर सरकार
बता दें कि चाहे अयोध्या में भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा के निर्माण की योजना हो, राम की पैड़ी के सौंदर्यीकरण की योजना हो, मंदिरों के जीर्णोद्धार की योजना हो या फिर श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण की योजना हो, इन सभी योजनाओं में प्रदेश सरकार के प्रयास अभी तक रंग नहीं ला पाए हैं. जहां भगवान राम की प्रतिमा के लिए अभी तक जमीन उपलब्ध नहींहो पाई है, वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण भी विवादों के घेरे में है. भारी भरकम रकम खर्च कर अयोध्या की राम की पैड़ी का जीर्णोद्धार किया गया, लेकिन बीते दिनों सीएम योगी के दौरे से 2 दिन पहले बनाए गए प्लेटफार्म के पानी छोड़े जाने के साथ ही बह जाने को लेकर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की एक बड़ी नजीर सामने आई, जिसे लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में होने वाले पंचायत चुनाव में विपक्ष बीजेपी को इन सभी मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.