ETV Bharat / state

अयोध्या: ट्रक से 20 गोवंश बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार - खंडासा थाना क्षेत्र से गोवंश तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस ने पांच तस्करों को 20 गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को दो अवैध तमंचों के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

अयोध्या में गोवंश तस्करी
मीडिया से बातचीत करते सीओ
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:43 PM IST

अयोध्या: खंडासा थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से 20 गोवंश बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग की थी.

मीडिया से बातचीत करते सीओ.

20 गोवंश बरामद
गोवंश तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चेकिंग की. इस दौरान एक ट्रक से 20 गोवंश बरामद किए गए. पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया. आरोपियों के पास से 2 अवैध तमंचों के साथ दो जिंदा कारतूस और 5,600 रुपये भी बरामद किए गए.

कार्रवाई में एक बोलेरो और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है. क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी. खंडासा थाना पुलिस ने अपने साहस का परिचय देते हुए मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्याः दो अलग-अलग मामलों में 6 बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और 30 मोबाइल बरामद

अयोध्या: खंडासा थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से 20 गोवंश बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग की थी.

मीडिया से बातचीत करते सीओ.

20 गोवंश बरामद
गोवंश तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चेकिंग की. इस दौरान एक ट्रक से 20 गोवंश बरामद किए गए. पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया. आरोपियों के पास से 2 अवैध तमंचों के साथ दो जिंदा कारतूस और 5,600 रुपये भी बरामद किए गए.

कार्रवाई में एक बोलेरो और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया है. क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी. खंडासा थाना पुलिस ने अपने साहस का परिचय देते हुए मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्याः दो अलग-अलग मामलों में 6 बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और 30 मोबाइल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.