अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर निर्माण के लिए कारसेवक पुरम कार्यशाला से पत्थरों की शिफ्टिंग का काम शुक्रवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच शुरू हो गया. शुक्रवार की दोपहर बाद कारसेवक पुरम कार्यशाला में ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिला पूजन किया गया, जिसके बाद क्रेन के जरिए इन पत्थरों को ट्रक पर लादकर राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाया गया.
![first lot of curved stones was brought to construction place](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-04-ram-mandir-ke-pathar-visbite-7209346_09102020173454_0910f_02244_621.jpg)
ये भी पढ़ें: रामलला के लिए तमिलनाडु से अयोध्या पहुंचा 613 किलो का विशाल घंटा, जानिए खासियत
बता दें कि, राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम चल रहा है. टेस्ट पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है और जैसे ही आईआईटी चेन्नई के तकनीकी विशेषज्ञों की रिपोर्ट आ जाएगी, तत्काल बुनियाद के लिए तैयार किए जाने वाले 1200 खंभों के लिए गड्ढों की खुदाई का काम शुरू हो जाएगा, जो कि जून 2021 तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद इन्हीं शिलाओं से राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होगा.