अयोध्याः मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने कोरोना के इलाज को लेकर रेमडेसिविर इंजेक्शन और भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की सूचना पर छापेमारी की थी. शहर के देवकाली स्थित समर्पण हॉस्पिटल में जिला प्रशासन ने 8 मई की रात छापेमारी की. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में मरीज और अस्पताल की महिला डॉक्टर के बीच बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है.
हॉस्पिटल पर महंगी दवाई और इंजेक्शन बेचने का आरोप
जिले की 3 थानों की पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समर्पण हॉस्पिटल में छापा मारा था. गैर कानूनी तौर पर कोविड मरीजों को भर्ती करने का आरोप लगा था. साथ ही हॉस्पिटल पर महंगी दवाई और इंजेक्शन बेचने का आरोप है.
यह भी पढ़ेंः-कोविड संदिग्ध मौत को माना जाए कोरोना से मौतः हाईकोर्ट
समर्पण हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
समर्पण हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कोतवाली नगर समेत महिला थाना व कोतवाली अयोध्या की पुलिस के छापे में नर्सिंग होम में अनियमितता मिली थी. नर्सिंग होम का पंजीकरण भी नहीं है. पोर्टल पर पंजीकरण के आवेदन पर सीएमओ कार्यालय जांच कर रहा था. मिलट्री इंटेलिजेंस को नर्सिंग होम में कोविड पेशेंट को लेकर अनियमितता की सूचना थी. मामले में एसीएमओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं समर्पण हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर साक्षी त्रिपाठी ने कहा कि हॉस्पिटल और मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं.