अयोध्या: जिला अस्पताल में मरीज को दिखाने गए मरीज के तीमारदारों से डॉक्टरों की मारपीट हो गई. आरोप है कि मरीज के पेट में दर्द होने पर परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों से तू-तू मैं-मैं होने के बाद मरीज के तीमारदारों से मारपीट हुई. डॉक्टरों ने मरीज और तीमारदार पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं, मरीज और तीमारदार ने डाक्टरों और कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट के बाद डॉक्टर, स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए. इसके साथ ओपीडी जिला अस्पताल का गेट बंद कर दिया.
इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी के ASI सर्वे के फैसले से पहले वाराणसी कोर्ट और हाईकोर्ट में केस दाखिल, ये मांग उठाई गई
धरने पर बैठे डॉक्टर कर्मचारियों की मांग है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे हड़ताल करते रहेंगे. हड़ताल यहां तक प्रभावित हुई कि एंबुलेंस पर आ रहे मरीज को भी वापस कर दिया गया. उन्हें जनपद के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. जिला अस्पताल में मारपीट के बाद कोई भी मरीज देखे नहीं जा रहे हैं. भाजपा से जुड़े दिनेश मिश्रा ने बताया कि उनके भाई बिग्नेश मिश्रा के पेट में दर्द हुआ था. सुबह जब लाया गया तो कहा गया कि यहां कोई डॉक्टर नहीं है, न दवा है. इनको वापस ले जाइए. जिसके बाद फर्स्ट ऐड की मांग की गई फिर भी नहीं सुनी गई. जब तू-तू मैं मैं होने लगी तो डॉक्टर हमलावर हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. हद तो तब हो गई जब इमरजेंसी में मारपीट होने के बाद जिला अस्पताल परिसर के बाहर पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
यह भी पढ़े-लखनऊ में इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया बढ़ा, आज से लागू होंगी यह दरें