अयोध्या: जिले के मवई थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक किसान की हत्या का मामला प्रकाश में आया. किसान खेत की रखवाली करने गया था. उसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाश ने कुल्हाड़ी से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मौके से मृतक का सिर नहीं मिला. किसान की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस लापता सिर को बरामद करने का प्रयास कर रही है.
ट्यूबवेल पर खेत की रखवाली कर रहा था किसान
मामला जनपद के मवई थाना क्षेत्र स्थित सैमसी गांव का है. किसान रामनाथ अपने ट्यूबवेल पर खेत की रखवाली करने के वास्ते घर से गया था. जहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाश ने किसान पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. मृतक के भतीजे का आरोप है कि धोखई नाम का शख्स पिछले कई दिनों से धारदार हथियार लेकर घूमता था, जिसके चलते अनहोनी की आशंका थी. घटना की रात रामनाथ अपने भतीजे को खेत की रखवाली के लिए साथ ले जाने की बात भी कही थी.
10 दिन से धोखई बना रहा था हत्या की योजना
मृतक के भतीजे रामबरन ने आरोप लगाया कि पिछले 10 दिन से धोखई नाम का शख्स उसके दादा की हत्या की योजना बना रहा था. रात में अकेले पाकर उसने हत्या कर दी. परिजनों ने धोखई पर नामजद मुकदमा कर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, दोनों गिरफ्तार
पुलिस सिर की तलाश में जुटी
क्षेत्राधिकारी रुदौली राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मृतक के सिर की तलाश कर रही है. परिजनों की तहरीर पर गांव के ही एक व्यक्ति धोखई पुत्र मल्खू को अभियुक्त बनाया गया है. अभियोग दर्ज होने के बाद पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.