ETV Bharat / state

अयोध्या: पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म करने वाला फर्जी दारोगा गिरफ्तार - molestation with a girl

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फर्जी दारोगा द्वारा पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती ने फर्जी दारोगा से नौकरी के बारे में बातचीत की. इसके बाद फर्जी दारोगा कन्नी काटने लगा और युवती ने मामले की शिकायत थाने में कर दी. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी दारोगा बनकर युवती के साथ किया दुष्कर्म.
फर्जी दारोगा बनकर युवती के साथ किया दुष्कर्म.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:33 AM IST

अयोध्या: पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक खुद को पुलिस विभाग का ही एक दारोगा बताता रहा, जबकि हकीकत में वह एक जालसाज था. उसने युवती को अपने जाल में फंसा कर दुष्कर्म किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती उस फर्जी दारोगा से अपनी नौकरी के बारे में सवाल करने लगी. इसके बाद फर्जी दारोगा कन्नी काटने लगा और युवती ने मामले की शिकायत थाने में कर दी. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया.


मामला अयोध्या नगर क्षेत्र का है. यहां ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती की जान पहचान इनायत नगर के रनवा में रहने वाले अरविंद गौतम से हुई. अरविंद ने युवती को खुद को पुलिस विभाग में दारोगा बताया. इतना ही नहीं, इस जालसाज युवक ने दारोगा की वर्दी में ही युवती से मुलाकात की, जिसके कारण यह युवती उसके झांसे में आ गई. इसके बाद अरविंद गौतम ने युवती को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया.

जालसाजी का यह खेल आगे बढ़ता रहा और इस फर्जी दारोगा अरविंद गौतम ने युवती का शहर के एक प्राइवेट लैब से मेडिकल भी कराया और रुदौली तहसील में एफिडेविट भी बनवाया. इसे नौकरी में लगाए जाने की बात कहकर बनवाया गया था. युवती का आरोप है कि इसी दौरान दारोगा बने अरविंद गौतम ने जनपद के मवई क्षेत्र में एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब युवती को नौकरी के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिली तो उसने इस फर्जी दारोगा से सवाल जवाब करना शुरू किया.

इसके बाद फर्जी दारोगा अरविंद गौतम कन्नी काटने लगा. मजबूर होकर युवती ने कोतवाली नगर अयोध्या में लिखित शिकायत दर्ज कराई. तहरीर पढ़कर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए और उन्होंने बेहद गोपनीयता के साथ पूरे मामले की जांच की. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितिन श्रीवास्तव के मुताबिक युवती की तहरीर पर घटना की जांच की गई है. आरोपी फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कथित दारोगा के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है.

अयोध्या: पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ शारीरिक शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक खुद को पुलिस विभाग का ही एक दारोगा बताता रहा, जबकि हकीकत में वह एक जालसाज था. उसने युवती को अपने जाल में फंसा कर दुष्कर्म किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती उस फर्जी दारोगा से अपनी नौकरी के बारे में सवाल करने लगी. इसके बाद फर्जी दारोगा कन्नी काटने लगा और युवती ने मामले की शिकायत थाने में कर दी. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया.


मामला अयोध्या नगर क्षेत्र का है. यहां ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती की जान पहचान इनायत नगर के रनवा में रहने वाले अरविंद गौतम से हुई. अरविंद ने युवती को खुद को पुलिस विभाग में दारोगा बताया. इतना ही नहीं, इस जालसाज युवक ने दारोगा की वर्दी में ही युवती से मुलाकात की, जिसके कारण यह युवती उसके झांसे में आ गई. इसके बाद अरविंद गौतम ने युवती को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया.

जालसाजी का यह खेल आगे बढ़ता रहा और इस फर्जी दारोगा अरविंद गौतम ने युवती का शहर के एक प्राइवेट लैब से मेडिकल भी कराया और रुदौली तहसील में एफिडेविट भी बनवाया. इसे नौकरी में लगाए जाने की बात कहकर बनवाया गया था. युवती का आरोप है कि इसी दौरान दारोगा बने अरविंद गौतम ने जनपद के मवई क्षेत्र में एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब युवती को नौकरी के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिली तो उसने इस फर्जी दारोगा से सवाल जवाब करना शुरू किया.

इसके बाद फर्जी दारोगा अरविंद गौतम कन्नी काटने लगा. मजबूर होकर युवती ने कोतवाली नगर अयोध्या में लिखित शिकायत दर्ज कराई. तहरीर पढ़कर पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए और उन्होंने बेहद गोपनीयता के साथ पूरे मामले की जांच की. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितिन श्रीवास्तव के मुताबिक युवती की तहरीर पर घटना की जांच की गई है. आरोपी फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कथित दारोगा के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.