अयोध्या: बुधवार की दोपहर धर्म नगरी अयोध्या के मुख्य रेलवे स्टेशन फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया है. बुधवार की दोपहर जिले के सांसद लल्लू सिंह की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन से फैजाबाद जंक्शन का बोर्ड हटाकर अयोध्या कैंट लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया गया.
इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कृपा से फैजाबाद जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट कर दिया गया है. इसके लिए अयोध्या की जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देती है. राम नगरी अयोध्या इस धार्मिक नगरी की पहचान है इसलिए इस स्टेशन का नाम अयोध्या करना बेहद आवश्यक था. नॉर्दन रेलवे ने मंगलवार को फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट कर दिया है. साथ ही स्टेशन का कोड AYC रखा गया है.
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने 23 अक्टूबर को ट्वीट किया था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्या कैंट' करने का फैसला किया है. एक अन्य ट्वीट में बताया गया था कि केंद्र सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्या कैन्ट' करने के फैसले पर सहमति दे दी है. इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अपनी मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर जिले का एक ऐसा गांव जहां का हर दीप योगी बाबा के नाम से जलता है