ETV Bharat / state

छात्रों का प्रैक्टिकल लेने जब नहीं पहुंचे राज्यमंत्री तो मचा हल्ला, प्रिंसिपल बोले- बदलेंगे परीक्षक - परीक्षक डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु

अयोध्या के मनोहर लाल मोती लाल इंटर कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु नहीं पहुंचे. ऐसे में जल्द ही फिर से इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

अयोध्या
अयोध्या
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 7:21 PM IST

जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य जितेंद्र राव

अयोध्या: जनपद के एक सरकारी इंटर कॉलेज में उस समय असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई. जब प्रयोगात्मक परीक्षा देने पहुंचे छात्रों की परीक्षा लेने के लिए परीक्षक ही नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि परीक्षक कोई सामान्य शिक्षक नहीं बल्कि यूपी के राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु हैं. जिनकी ड्यूटी उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में लगा दी थी. वहीं, इस मामले में प्रधानाचार्य ने सफाई दी है. कहा कि अब किसी परीक्षक के पद पर किसी और की नियुक्ति की जाएगी.

दरअसल, अयोध्या के मनोहर लाल मोती लाल इंटर कॉलेज में शनिवार को जीव विज्ञान के 70 छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी थी. वहां राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु को परीक्षक नियुक्त किया गया था. लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. इसके चलते परीक्षास्थल पर हंगामा खड़ा हो गाय. इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र राव ने बताया कि राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु से संपर्क न होने के कारण उनकी तैनाती वाले डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य से वार्ता की गई. उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री काफी समय से अवकाश पर हैं. अब वह यूपी सरकार में मंत्री के पद में तैनात है. इसलिए उनका आना नहीं हो पाया. ऐसे में जल्द ही किसी और को परीक्षक के पद पर तैनात किया जाएगा.

वहीं, डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रभारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा भी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा कि डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के दयाशंकर मिश्र दयालु प्रिंसिपल हैं. उनके छुट्टी होने पर मुझे प्रभार दिया गया है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. अब नई डेट पर नए परीक्षक जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा. बता दें कि नियमानुसार आवंटित परीक्षक से केंद्र व्यवस्थापक से संपर्क करके परीक्षा की तिथि मुकर्रर होती है.

यह भी पढ़ें- Fire In Kanpur : लीजेंड होटल में लगी आग, 4 मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाया गया

जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य जितेंद्र राव

अयोध्या: जनपद के एक सरकारी इंटर कॉलेज में उस समय असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई. जब प्रयोगात्मक परीक्षा देने पहुंचे छात्रों की परीक्षा लेने के लिए परीक्षक ही नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि परीक्षक कोई सामान्य शिक्षक नहीं बल्कि यूपी के राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु हैं. जिनकी ड्यूटी उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में लगा दी थी. वहीं, इस मामले में प्रधानाचार्य ने सफाई दी है. कहा कि अब किसी परीक्षक के पद पर किसी और की नियुक्ति की जाएगी.

दरअसल, अयोध्या के मनोहर लाल मोती लाल इंटर कॉलेज में शनिवार को जीव विज्ञान के 70 छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी थी. वहां राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु को परीक्षक नियुक्त किया गया था. लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे. इसके चलते परीक्षास्थल पर हंगामा खड़ा हो गाय. इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र राव ने बताया कि राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु से संपर्क न होने के कारण उनकी तैनाती वाले डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रधानाचार्य से वार्ता की गई. उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री काफी समय से अवकाश पर हैं. अब वह यूपी सरकार में मंत्री के पद में तैनात है. इसलिए उनका आना नहीं हो पाया. ऐसे में जल्द ही किसी और को परीक्षक के पद पर तैनात किया जाएगा.

वहीं, डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रभारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा भी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने कहा कि डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के दयाशंकर मिश्र दयालु प्रिंसिपल हैं. उनके छुट्टी होने पर मुझे प्रभार दिया गया है. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. अब नई डेट पर नए परीक्षक जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा. बता दें कि नियमानुसार आवंटित परीक्षक से केंद्र व्यवस्थापक से संपर्क करके परीक्षा की तिथि मुकर्रर होती है.

यह भी पढ़ें- Fire In Kanpur : लीजेंड होटल में लगी आग, 4 मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाया गया

Last Updated : Jan 22, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.