ETV Bharat / state

RMLAU में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित अवध विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य जारी है. इस दौरान सभी परीक्षक लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कर रहे है.

dr ram manohar lohia avadh university.
डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:39 PM IST

अयोध्या: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. वहीं परीक्षा भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

अवध विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12वें दिन भी जारी है, जिसमें 63 परीक्षक लगाए गए हैं. अब तक विभिन्न विषयों की करीब 50 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन किया जा चुका है.

शिक्षकों से 100 कापियां कराई जा रही चेक
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया है. परीक्षकों से एक दिन में 100 काॅपियां चेक करवाई जा रही हैं, जिसमें स्नातक कला विषय के अन्तर्गत शिक्षा शास्त्र, उर्दू, आधुनिक इतिहास एवं विज्ञान विषय के तहत फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बॉटनी विषय शामिल है.

सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है मूल्यांकन
विश्वविद्यालय में मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है. परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों को परिसर के मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है. मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

शिक्षकों और कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश
परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परीक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयुष कवच एवं आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में अनिवार्य रूप से अपडेट करते रहने के लिए कहा गया है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण से सतर्क रह सके.

दूसरे जनपद के शिक्षकों को मूल्यांकन की अनुमति नहीं
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अयोध्या के अतिरिक्त अन्य जनपदों के परीक्षकों को अभी नहीं लगाया गया है. परिसर स्थित गांधी भवन के तीन हाॅल में मूल्यांकन कराया जा रहा है. भवन को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके उपरांत ही मूल्यांकन कार्य की अनुमति दी जा रही है.

अयोध्या: डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. वहीं परीक्षा भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

अवध विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12वें दिन भी जारी है, जिसमें 63 परीक्षक लगाए गए हैं. अब तक विभिन्न विषयों की करीब 50 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन किया जा चुका है.

शिक्षकों से 100 कापियां कराई जा रही चेक
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया है. परीक्षकों से एक दिन में 100 काॅपियां चेक करवाई जा रही हैं, जिसमें स्नातक कला विषय के अन्तर्गत शिक्षा शास्त्र, उर्दू, आधुनिक इतिहास एवं विज्ञान विषय के तहत फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बॉटनी विषय शामिल है.

सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है मूल्यांकन
विश्वविद्यालय में मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है. परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों को परिसर के मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है. मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

शिक्षकों और कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश
परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि परीक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयुष कवच एवं आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में अनिवार्य रूप से अपडेट करते रहने के लिए कहा गया है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण से सतर्क रह सके.

दूसरे जनपद के शिक्षकों को मूल्यांकन की अनुमति नहीं
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अयोध्या के अतिरिक्त अन्य जनपदों के परीक्षकों को अभी नहीं लगाया गया है. परिसर स्थित गांधी भवन के तीन हाॅल में मूल्यांकन कराया जा रहा है. भवन को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके उपरांत ही मूल्यांकन कार्य की अनुमति दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.