अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में नित संचालित हो रही विकास योजनाओं की कड़ी में एक और योजना का लाभ अयोध्या में रहने वाले आम नागरिकों, श्रद्धालुओं और राम भक्तों को मिलेगा. प्रदेश सरकार की तरफ से धर्म नगरी अयोध्या में चलने के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक बसों का तोहफा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लोगों को दिया है. यह सभी बसें पूरी तरह से वातानुकूलित है, जो अयोध्या से लेकर अयोध्या कैंट स्टेशन के बीच चलेंगी. सोमवार को वैदिक मंत्रोचार के बीच नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और नगर आयुक्त विशाल सिंह की मौजूदगी में इस बस सेवा का विधिवत शुभारंभ हुआ.
कुल 35 इलेक्ट्रॉनिक बसें राम नगरी की सड़कों पर भरेंगे फर्राटा
अयोध्या में प्रतिदिन बढ़ रही यात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यातायात के साधन को सुलभ बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा शुरू की गई है. जिसकी पहली किस्त में 10 बसें उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावा आने वाले दिनों में कुल 35 बसें अयोध्या के विभिन्न मार्गों पर चलेंगी, जो अयोध्या से बाहर पहुंच कर श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या में आएंगी. यह सभी बसें एयर कंडीशन है.
अयोध्या से विभिन्न शहरों को जोड़ने के लिए 10 डीजल बसों का भी हुआ शुभारंभ
वहीं, इन इलेक्ट्रॉनिक बसों के अलावा अयोध्या से विभिन्न शहरों को जोड़ने के लिए परिवहन विभाग को 10 डीजल बसें भी मिली है. जिनका लाभ आम अयोध्या वासियों और यहां आने वाले श्रद्धालु पर्यटकों को मिलेगा. नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि आज जिन बसों का संचालन शुरू किया गया है. यह पूर्णतया एयर कंडीशन है. अभी यह बसें अयोध्या धाम से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जा रही हैं. जिस प्रकार से सड़कों का चौड़ीकरण कार्य पूरा होगा. उसी प्रकार और बसों को भी रोड पर उतारा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Teak Wood for Ram Temple : अयोध्या में बन रहा राम मंदिर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध सागौन की लकड़ी से सजेगा