ETV Bharat / state

आज बाला साहेब ठाकरे होते तो उन्हें बहुत गर्व होताः एकनाथ शिंदे - कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे

शनिवार देर शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन किए. इस दौरान उनकी सरकार के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज अगर बाला साहेब ठाकरे होते तो उन्हें बहुत गर्व होता. उन्होंने कहा कि बाला जी की बहुत याद आती है आज उन्हीं के संघर्षों का परिणाम है कि हम अयोध्या में भगवान राम की मंदिर बनते देखेंगे.

etv bharat
एकनाथ शिंदे
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 12:48 AM IST

अयोध्याः रामलला के दर्शन करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक बार फिर से अयोध्या आए हुए हैं. इस बार उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र में सरकार भी है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ट्रस्ट बन चुका है और जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे भी आए हैं और उन्होंने बाला साहेब ठाकरे को याद किया है. उन्होंने कहा कि आज अगर बाला साहेब होते तो उन्हें बहुत गर्व होता.

एकनाथ शिंदे ने की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत.

राम मंदिर निर्माण के लिए उद्धव ने 1 करोड़ का दान किया
उद्धव ठाकरे ने देर शाम रामलला के दर्शन किए और महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए. इस दौरान महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम राम लला के पुनर्निर्मित मंदिर में भी दर्शन के लिए आएंगे. उद्धव ठाकरे की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की गई है. यह एक बहुत छोटी सी भेंट है जिससे मंदिर निर्माण में लगाया जाएगा.

बाला साहेब ठाकरे के विचारों पर है शिव सेना
उन्होंने कहा कि शिव सेना कभी भी हिंदूवादी विचारों के खिलाफ जाकर के या बाला साहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं किया है. अब हम सरकार में हैं तो हमने एनसीपी कांग्रेस का साथ जरूर लिया है, लेकिन हम अपने विचारों और अपनी शर्तों पर सरकार चला रहे हैं. हमारा मकसद महाराष्ट्र के गरीबों, किसानों, महिलाओं को आगे बढ़ाना है और महाराष्ट्र को नंबर वन बनाना है.

अयोध्याः रामलला के दर्शन करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक बार फिर से अयोध्या आए हुए हैं. इस बार उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र में सरकार भी है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ट्रस्ट बन चुका है और जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे भी आए हैं और उन्होंने बाला साहेब ठाकरे को याद किया है. उन्होंने कहा कि आज अगर बाला साहेब होते तो उन्हें बहुत गर्व होता.

एकनाथ शिंदे ने की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत.

राम मंदिर निर्माण के लिए उद्धव ने 1 करोड़ का दान किया
उद्धव ठाकरे ने देर शाम रामलला के दर्शन किए और महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए. इस दौरान महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि जल्दी ही हम राम लला के पुनर्निर्मित मंदिर में भी दर्शन के लिए आएंगे. उद्धव ठाकरे की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की गई है. यह एक बहुत छोटी सी भेंट है जिससे मंदिर निर्माण में लगाया जाएगा.

बाला साहेब ठाकरे के विचारों पर है शिव सेना
उन्होंने कहा कि शिव सेना कभी भी हिंदूवादी विचारों के खिलाफ जाकर के या बाला साहेब ठाकरे के विचारों के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं किया है. अब हम सरकार में हैं तो हमने एनसीपी कांग्रेस का साथ जरूर लिया है, लेकिन हम अपने विचारों और अपनी शर्तों पर सरकार चला रहे हैं. हमारा मकसद महाराष्ट्र के गरीबों, किसानों, महिलाओं को आगे बढ़ाना है और महाराष्ट्र को नंबर वन बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.