ETV Bharat / state

राम मंदिर के लिए अब भक्त खुले मन से कर सकेंगे दान, मिली राहत - आयकर अधिनियम की धारा 80G

राम जन्मभूमि के महत्व को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने इसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक पूजा स्थल के रूप में मान्यता दे दी है. इसके साथ ही मंत्रालय ने राम मंदिर के लिए ट्रस्ट को दिए जाने वाले दान को आयकर अधिनियम की धारा 80G के तहत कर मुक्त करने का प्रावधान किया है. इस फैसले का अयोध्या के संतों ने स्वागत किया है.

ayodhya ram mandir news
राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों को आयकर विभाग ने दी राहत.
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:35 PM IST

Updated : May 9, 2020, 9:56 PM IST

अयोध्या: रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों के लिए राहत भरी खबर है. आयकर विभाग ने 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के खाते में दान की जाने वाली राशि को आयकर से मुक्त कर दिया है. वित्त मंत्रालय के इस निर्णय का अयोध्या के संतों ने स्वागत किया है.

जानकारी देते रामलला के मुख्य पुजारी.

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. राम नगरी में रामलला के मंदिर का भव्य निर्माण हो, इसके लिए देश के कोने-कोने से दानदाता सामने आ रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक राशि एकत्र हो, इसके लिए अब केंद्र सरकार भी सामने आ गई है.

केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने राम मंदिर ट्रस्ट में दिए जाने वाले दान को आयकर की धारा 80G के तहत कर मुक्त कर दिया है. आयकर विभाग के इस निर्णय के बाद अब राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वाले खुले मन से सहयोग कर सकेंगे. आयकर अधिनियम की धारा 80जी के तहत अलग-अलग तरह के निवेश पर टैक्स छूट देने का प्रावधान है. अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान देने वाली राशि भी इस दायरे में शामिल कर दी गई है.

ayodhya ram mandir news
आयकर विभाग ने दी राहत.

राम जन्मभूमि परिसर का मालिकाना हक ट्रस्ट के हाथ में आने के बाद मंदिर निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिया गया है. रामलला के मंदिर की नींव रखने से पहले की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. लाॅकडाउन के दौरान निर्माण कार्यों में ढील मिलने के बाद ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा की दृष्टि बनाई गई बैरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया है. इसके बाद परिसर में समतलीकरण का कार्य किया जाएगा.

अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा

वहीं ट्रस्ट के खाते में आने वाले दान को लेकर आयकर विभाग के निर्णय से अयोध्या के संत खुश हैं. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षा है. इसके लिए देश के कोने-कोने से लोग दान देना चाहते हैं. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने ट्रस्ट को दिए जाने वाले दान की राशि को आयकर मुक्त कर मंदिर निर्माण में एक बड़ा सहयोग दिया है. लोग अब खुले मन से ट्रस्ट को दान कर सकेंगे.

अयोध्या: रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों के लिए राहत भरी खबर है. आयकर विभाग ने 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' के खाते में दान की जाने वाली राशि को आयकर से मुक्त कर दिया है. वित्त मंत्रालय के इस निर्णय का अयोध्या के संतों ने स्वागत किया है.

जानकारी देते रामलला के मुख्य पुजारी.

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. राम नगरी में रामलला के मंदिर का भव्य निर्माण हो, इसके लिए देश के कोने-कोने से दानदाता सामने आ रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए अधिक से अधिक राशि एकत्र हो, इसके लिए अब केंद्र सरकार भी सामने आ गई है.

केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने राम मंदिर ट्रस्ट में दिए जाने वाले दान को आयकर की धारा 80G के तहत कर मुक्त कर दिया है. आयकर विभाग के इस निर्णय के बाद अब राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वाले खुले मन से सहयोग कर सकेंगे. आयकर अधिनियम की धारा 80जी के तहत अलग-अलग तरह के निवेश पर टैक्स छूट देने का प्रावधान है. अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दान देने वाली राशि भी इस दायरे में शामिल कर दी गई है.

ayodhya ram mandir news
आयकर विभाग ने दी राहत.

राम जन्मभूमि परिसर का मालिकाना हक ट्रस्ट के हाथ में आने के बाद मंदिर निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिया गया है. रामलला के मंदिर की नींव रखने से पहले की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. लाॅकडाउन के दौरान निर्माण कार्यों में ढील मिलने के बाद ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा की दृष्टि बनाई गई बैरिकेडिंग को हटाना शुरू कर दिया है. इसके बाद परिसर में समतलीकरण का कार्य किया जाएगा.

अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा

वहीं ट्रस्ट के खाते में आने वाले दान को लेकर आयकर विभाग के निर्णय से अयोध्या के संत खुश हैं. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षा है. इसके लिए देश के कोने-कोने से लोग दान देना चाहते हैं. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने ट्रस्ट को दिए जाने वाले दान की राशि को आयकर मुक्त कर मंदिर निर्माण में एक बड़ा सहयोग दिया है. लोग अब खुले मन से ट्रस्ट को दान कर सकेंगे.

Last Updated : May 9, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.